-एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गर्मी आते ही दिल्ली, मुंबई फ्लाइट का जारी किया समर शेड्यूल, 30 अक्टूबर तक लागू रहेगा

KANPUR: दिल्ली और मुंबई जाने वाले फ्लाइट पैसेंजर्स को 28 मार्च से नए समय पर फ्लाइट मिलेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट का समर शेड्यूल जारी कर दिया है। नया शेड्यूल 28 मार्च से 30 अक्टूबर 2021 तक लागू रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक कोविड के चलते नया शेड्यूल काफी लेट जारी किया गया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर फ्लाइट उड़ेगी या नहीं, इस पर सेंट्रल गवर्नमेंट डिसिजन लेगी।

टाइम से पहले आएगी दिल्ली फ्लाइट

नए शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली की फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट पर 1 घंटा पहले आएगी। मौजूदा समय में दिल्ली की फ्लाइट दोपहर 12:50 बजे चकेरी एयरपोर्ट आती है, जबकि दोपहर 1:15 बजे दिल्ली के लिए टेकऑफ होती है। वहीं मुंबई से अभी फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे आती है जबकि दोपहर 2:55 बजे मुंबई को टेकऑफ होती है। नए शेड्यूल में फ्लाइट अपने पूर्व निधार्रित समय से 25 मिनट पहले चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड होगी.

--------

दिल्ली फ्लाइट का नया शेड्यूल

दिल्ली से कानपुर

डिपार्चर अराइवल

10:20 एएम 11:45 एएम

कानपुर से दिल्ली

डिपार्चर अराइवल

12:05 पीएम 1:25 पीएम

----------

मुंबई फ्लाइट का नया शेड्यूल

मुंबई से कानपुर

डिपार्चर अराइवल

11:45 एएम 2 पीएम

कानपुर से मुंबई

डिपार्चर अराइवल

2:30 पीएम 4:50 पीएम

----------

Posted By: Inextlive