26 मई को नए टर्मिनल से उड़ान!
कानपुर (ब्यूरो) अधिकारियों का कहना है कि निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है। इसलिए चुनाव के बाद ही तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। चकेरी के मवइया में एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग बनकर तैयार है। बिङ्क्षल्डग को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अग्निशमन विभाग से एनओसी पहले ही मिल चुकी है। नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग, टैक्सी ङ्क्षलक पर दो निगरानी टावर जबकि एक निगरानी टावर प्रवेश द्वार पर बनाने का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद बीसीएएस की ओर से एनओसी भी मिल चुकी है।
जवाब का इंतजार
कमिश्नर डा। राजशेखर ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया ने उद्घाटन के लिए 26 मई की तिथि प्रस्तावित की है। सीएम ऑफिस, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को लेटर भेजे गए हैं। वहां से जवाब आने के बाद ही इस पर अंतिम मुहर लगेगी। इनॉग्रेशन के लिए हमारी तरफ से पूरी तैयारी है। जल्द से जल्द कानपुराइट्स को नया टर्मिनल सौंपना चाहते हैं।
काम शुरू हुआ- वर्ष 2019
कम्प्लीशन टारगेट - फरवरी 2021
प्रोजेक्ट कास्ट-- 105 करोड़
एप्रेन- तीन
कैपेसिटी-- 300 पैसेंजर