एचबीटीयू मेें पांच साल का बीएस-एमएस कोर्स बीच में छोड़ा तब भी नुकसान नहीं
कानपुर (दिव्यांश सिंह)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में 12वीं पास के लिए पांच साल के बीएस-एमएस (मैथमेटिक्स एंड डाटा साइंस) कोर्स को तैयार किया गया है। इस कोर्स में अगस्त महीने में एडमिशन लेकर न्यू सेशन 2023-24 से स्टडी स्टार्ट कराए जाने की संभावना है। कोर्स को एकेडमिक काउंसिल में पास कर दिया गया है। अब केवल एचबीटीयू की एक्जीक्यूटिव काउंसिल में पास होना बाकी है। एडमिशन को लेकर ईआरपी बनने की प्रक्रिया चल रही है। कोर्स में जेईई (मेन) और सीयूईटी (यूजी) के माक्र्स के आधार पर एडमिशन लिए जाएंगे। इसके अलावा सीटों के बचने पर एचबीटीयू अपनी ओर से भी एंट्रेंस एग्जाम को करा सकता है।
30 सीटों पर होंगे एडमिशन 80 हजार सालाना होगी फीस
बीएस-एमस कोर्स में 30 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। इस कोर्स में 80 हजार रुपए एनुअल फीस होगी। यह एक डुअल डिग्री प्रोग्राम है। एचबीटीयू में चलने वाला यह एक एचबीटीयू का पहला डुअल डिग्री प्रोग्राम होगा। कोर्स की अधिकतम समयावधि छह साल रखी गई है।
मल्टीपल एंट्री और एक्जिट की रहेगी फैसिलिटी
इस कोर्स के एनईपी की गाइडलाइन के तहत बनाया गया है। पांच साल के कोर्स में हर साल कुछ न कुछ होने के अलावा अगर आप पांच साल के बीच में पढ़ाई छोडक़र जाते हैैं और एक साल बाद दोबारा लौटकर आना चाहते हैैं तो आपको अगली साल में एडमिशन मिल जाएगा। उदाहरण तौर पर अगर आपने दो साल के बाद कोर्स को छोड़ा और दोबारा वापस आना चाहते हैैं तो आपको तीसरे साल में एडमिशन मिल जाएगा। हालांकि अगर आप शुरुआती तीन सालों में कोर्स को छोड़ते हैैं तो कुछ नियम शर्तों के मुताबिक आपको क्रेडिट पूरे करने होंगे।
एचबीटीयू के बीएस-एमएस कोर्स में 12वीं पास को एडमिशन दिया जाएगा। यह कोर्स पूरे पांच साल का है। इसको न्यू एजूकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 के मॉडल पर डिजाइन किया गया। इसमें पांच साल के बीच में अगर आप पढ़ाई देते हैैं, तब भी आपको कोई नुकसान होने वाला नहीं है। कोर्स के स्ट्रक्चर मेें हर साल के लिए कुछ न कुछ सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री को अवार्डेड रखा गया है। कोर्स ड्यूरेशन और अवार्ड सिस्टम कुछ इस प्रकार है। पहला साल - सर्टिफिकेट इन मैथमैटिक्स एंड डाटा साइंस
दूसरा साल - डिप्लोमा इन मैथमैटिक्स एंड डाटा साइंस
तीसरा साल - बीएससी इन मैथमैटिक्स एंड डाटा साइंस
चौथा साल - बीएस (ऑनर्स) और (ऑनर्स एंड रिसर्च) इन मैथमैटिक्स एंड डाटा साइंस
पांचवा साल - एमएस इन मैथमैटिक्स एंड डाटा साइंस
इन सब्जेक्ट्स को पढ़ेंगे स्टूडेेंट्स
इस कोर्स के मैक्सिमम सब्जेक्ट इंजीनियरिंग कोर्स के सिलेबस से मिलते जुलते होंगे। पहले सेमेस्टर में इंजीनियरिंग (फिजिक्स, मैथमैटिक्स, मैकेनिकल, और ग्राफिक्स), दूसरे सेमेस्टर में सीएसई, डाटा साइंस एंड एनालिसिस, पायथन फॉर डाटा साइंस, तीसरे सेमेस्टर में स्टैटिकल मैथड्स, प्रॉबेबिलिटी एंड रैैंडम प्रोसेस, चौथे सेमेस्टर में न्यूमेरिकल आप्टिमाइजेशन, आर फॉर डाटा साइंस, पांचवे सेमेस्टर में मशीन लर्निंग और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जैसे सब्जेक्ट हैैं। 10 सेमेस्टर के पूरे कोर्स में हर सेमेस्टर मेें कुछ इसी तरह के सब्जेक्ट होंगे। तीसरे साल की पढ़ाई से इंटर्नशिप आदि भी करनी होगी।
प्रो। राम औतार, एचओडी, मैथ डिपार्टमेंट एचबीटीयू