महिलाओं के लिए सेफ सिटी बनाने के लिए शहर में पांच हजार कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी. ये कैमरे बैंक एटीएम पूजा स्थलों शॉप्स व मार्केट्स में एंट्री गेट रोड साइड व अन्य पब्लिक प्लेसेज पर लगाए जाएंगे. इनको स्मार्ट सिटी मिशन के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा. इससे सिटी में हो रही एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. अगले एक माह में सभी कैमरे लगाए जाने का टारगेट है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कमिश्नर डा. राज शेखर ने कैम्प ऑफिस में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन पुलिस विभाग नगर निगम स्मार्ट सिटी एनएचएआई मेट्रो पर्यटन महिला कल्याण सहित अन्य ऑफिसर्स के साथ समीक्षा बैठक की गई.


कानपुर (ब्यूरो) सिटी में फिलहाल 1720 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इनमें नगर निगम के 39, हॉस्पिटल्स के बाहर 9, शॉप व मार्केट्स में 321, स्कूल्स के बाहर 11, स्मार्ट सिटी के 624, केडीए में सात, एनएचएआई में 8, पेट्रोल पंपों में 30, आटोमोबाइल में 82, लैब में एक, पुलिस चौकियों के बाहर 20, उद्योगों में 114, बैंक व एटीएम में 428 एवं बस स्टैंड में 26 कैमरों शामिल हैं।

इंडस्ट्रियल एरिया में एक हजारमीटिंग में इसी महीने 1000 कैमरे इंडस्ट्रियल एरिया, 500 कैमरे कॉमर्शियल सेंटर्स में, 200 कैमरे हॉस्पिटल्स, 141 कैमरे पेट्रोल पंप आदि जगहों पर लगाए जाएंगे.17 फरवरी को होने वाली अगली मीटिंग में इसकी समीक्षा की जाएगी।

Posted By: Inextlive