- वंदे भारत एक्सप्रेस के पैसेंजर्स को प्रीमियम फैसेलिटीज दिलाने के लिए फाइव स्टार होटल से केटरिंग की तैयारी

KANPUR: देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले पैसेंजर्स को न सिर्फ व‌र्ल्ड क्लॉस ट्रेवलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा बल्कि वे फाइव स्टार केटरिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए इलाहाबाद और कानपुर के फाइव स्टार होटल में केटरिंग को लेकर आईआरसीटीसी की बातचीत शुरू हो गई है। इस ट्रेन में केटरिंग का चार्ज शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस से ज्यादा है। ऐसे में जो मेन्यू पैसेंजर्स को परोसा जाएगा वह भी बेहद लजीज और अपमार्केट होगा। ट्रेन में ऑनबोर्ड नेस्केफे की कॉफी और चायोस की चाय की सुविधा भी होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए मेन्यू भी तैयार कर लिया गया है। जिसमें ब्रेकफॉस्ट, लंच, इवनिंग स्नैक, डिनर के लिए कई नए व्यंजनों को भी शामिल किया गया है।

मेन्यू में क्या क्या-

ब्रेकफास्ट- टी, काफी, जूस, वेजीटेबल कटलेट,आमलेट,ब्रूशेटा, क्रोईसैंट,डोनट,

लंच व डिनर - दाल,पुलाव,पनीर या बोनलेस चिकन,ड्राई वेज,रोटी,पराठा, पिकल, गुलाब जामुन

इवनिंग टी- समोसा, मफिन,स्वीट पॉपकार्न, अमूल लस्सी, टी, काफी

वंदे भारत एक्सप्रेस में केटरिंग चार्जेस-

कहां से कहां तक- चेयरकार- एग्जिक्यूटिव चेयरकार

फुल जर्नी- नई दिल्ली से वाराणसी-344-399 रुपए

मार्निग टी,ब्रेकफॉस्ट,लंच

फुल जर्नी- वाराणसी से नई दिल्ली- 288-349 रुपए

इवनिंग टी,स्नैक्स, डिनर

नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल- 122-155 रुपए

मार्निग टी, ब्रेकफॉस्ट

कानपुर सेंट्रल से इलाहाबाद- 15-15 रुपए

मार्निग टी

कानपुर सेंट्रल से वाराणसी- 237-259 रुपए

मार्निग टी, लंच

कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली- 237-259 रुपए

टी, डिनर

वाराणसी से कानपुर सेंट्रल- 66-105

रुपए

इवनिंग टी, स्नैक्स

--------------

Posted By: Inextlive