शहर में बनाए जाएंगे पांच नए थाने
- कल्याणपुर, चकेरी, बिठूर, बर्रा, पनकी और नौबस्ता में बनेंगे नए थाने
- सीएम योगी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मिली परमीशन >kanpur@inext.co.in KANPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के साथ ही शहर में पुलिस का विस्तार होना भी शुरू हो गया है। शासन की तरफ से शहर में नए थानों के बढ़ाने की अनुमति मिल गई है। जिसके बाद ऑफिसर्स ने इस पर काम शुरू कर दिया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले एक माह में शहर में थानों की संख्या में पांच नए थाने और जुड़ जाएंगे। कमिश्नर ने शुरू की कवायदमुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बातचीत के बाद उन्होंने शहर में नए थाने खोलने की अनुमति अधिकारियों को दे दी है। जिसके लिए ट्यूजडे से कवायद भी शुरू हो गई। एडिश्नल सीपी आकाश कुलहरि ने बताया कि शहर में थानों को विकसित करने के लिए कल्याणपुर, चकेरी, बिठूर, बर्रा, पनकी और नौबस्ता क्षेत्र को चुना गया है। यहां का थाना क्षेत्र और इलाके का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है। जहां पर और थानों की दरकार है। उन्होंने बताया कि थाना खोलने के लिए उस क्षेत्र की आबादी के बारे में जानकारी जुटाई जाती है। आबादी की एक लिमिट होने पर ही थाना खोला जा सकता है। शासन को लगभग दस से बारह थानों का प्रपोजल भेजा जाएगा। वहां से लगभग पांच थानों की स्वीकृति मिलने की संभावना हैं। अनुमति मिलने के बाद उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
इंडस्ट्रियल एरिया के लिए भी दादा नगर और पनकी इंडस्ट्रियल एरिया को गार्ड करने के लिए वहां पर गोविन्द नगर थाना और पनकी थाना क्षेत्र की चौकियां है। एडिशनल सीपी ने बताया कि यहां पर एक थाने का निर्माण कराया जा सकता है। जो पूरे इंडस्ट्रियल एरिया को कवर कर लेगा। इससे उद्यमियों को भी सहूलियत होगी। चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस शहर में आने वाले कुछ समय में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा। कमिश्नरी में पुलिस फोर्स को बढ़ाने की तैयारी हो रही है। जिसके लिए शासन को प्रपोजल भेजा जा चुका है। इसमें पुलिस वाहनों और फोर्स की मांग की गई है। शासन से स्वीकृति होने के बाद फोर्स शहर में आ जाएगी। जिसके बाद थानों से लेकर पुलिस लाइन तक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी। 25 पीआरवी और 25 बाइक मांगेएडिशनल सीपी (कानून व्यवस्था) आकाश कुलहरि ने बताया कि शासन को 25 पीआरवी वैन, 25 मोटरसाइकिल का प्रपोजल बना कर भेजा गया है। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा दो से ढाई हजार पुलिस सिपाहियों, दरोगा की मांग भी की गई है।
अपराध पर लगेगी लगाम अधिकारियों का मानना है कि पुलिस बढ़ने के साथ ही जहां अपराध पर लगाम लगेगी। वहीं शातिरों की गिरफ्तारी में भी मदद मिलेगी। पुलिस बल बढ़ने के बाद यहां तैनात पुलिसकर्मियों को हर दस दिन में वीकली ऑफ भी मिलने लगेगा। सब कुछ ठीक रहा तो एक माह में ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इतनी फोर्स आने के साथ ही थानों में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ जाएगी। जिसके बाद फोर्स की तैनाती एरिया की संवेदनशीलता के अनुसार की जाएगी।