साढ़ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत के हादसे के महज महज 7 घंटे बाद एक और भीषण सडक़ हादसे ने कोहराम मचा दिया. सुबह करीब चार बजे हुए इस हादसे में चकेरी के अहिरवां हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. घायलों को काशीराम अस्पताल भेजा गया है. परिवार के लोग बच्चे के मुंडन के लिए कानपुर से विंध्याचल जा रहे थे.

कानपुर(ब्यूरो)। साढ़ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत के हादसे के महज महज 7 घंटे बाद एक और भीषण सडक़ हादसे ने कोहराम मचा दिया। सुबह करीब चार बजे हुए इस हादसे में चकेरी के अहिरवां हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों को काशीराम अस्पताल भेजा गया है। परिवार के लोग बच्चे के मुंडन के लिए कानपुर से विंध्याचल जा रहे थे।

20 मिनट में पहुंची पुलिस
खराद कारीगर बेटी का मुंडन कराने के लिए परिवार और ससुरालियों के साथ पिकअप से विंध्याचल जाने के लिए निकला था। देर रात एलीवेटेड हाईवे पर अहिरवां के पास पिकअप का टायर पंचर हो गया था। टायर बदलने के लिए लिए गाड़ी रोकी ही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। सूचना के 20 मिनट के भीतर एसीपी कैंट फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को कांशीराम हॉस्पिटल ले गए। जहां डाक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद मचा कोहराम
नौबस्ता उस्मानपुर गांव निवासी 45 साल के सुनील पासवान खराद का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी रेनू, बेटी सोना, दो साल की बेटी त्रिशा और बेटा प्रिंस है। बेटी त्रिशा का मुंडन संस्कार होना था। जिसके लिए परिवार के लोग विंध्याचल जाने के लिए शनिवार देर रात बलरामपुर सैवरा निवासी 26 साल के चालक आशीष कश्यप की पिकअप से निकले थे। सुनील के साथ चकेरी कांशीराम कालोनी निवासी ससुरालीजन भी साथ में थे।

राहगीरों ने दी सूचना
टक्कर लगने से पिकअप सेफ्टीवाल से टकरा गई। हादसा देखकर राहगीरों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से पिकअप में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया और कांशीराम अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने जूही गौशाला निवासी सुशील कुमार की 40 साल की पत्नी गुडिय़ा, उस्मानपुर कॉलोनी निवासी 35 साल के सुनील कुमार, बलरामपुर सैवरा निवासी 26 साल के चालक आशीष, बाबूपुरवा निवासी 17 साल की कशक और उस्मानपुर कालोनी निवासी 55 साल की रामादेवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायल आकाश, बेटा प्रिंस, बेटी त्रिशा, पत्नी रेनू भांजा प्रथम, सास रानी, मौसी रीता, रेखा, प्रिया, कुटकुट को प्राथमिक उपचार के बाद एलएलआर अस्पताल (हैलट) भेजा।
-----------
ट्रकों के ओवरटेक करने में हादसा हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ट्रक का पता लगाने के लिए एलीवेटेड हाईवे पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज चेक कराए जाएगे।
- मृगांक शेखर पाठक, एसीपी कैंट

Posted By: Inextlive