नीलामी में खरीदी 19 लाख की मछली
इस मछली को बेचने वाले जहांगीर सौदागर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हांगकांग के एक ''अज्ञात व्यापारी ने 37 किलो की एक 'गोल्डन स्नैपर' मछली को 'रसीले मांस और स्वादिष्ट ब्लैडर' के लिए खरीदा.'' उन्होंने इस मछली को एक नीलामी में खरीदा था और फिर इस व्यापारी को बेच दिया।
विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हर साल केवल चार के करीब ही 'स्नैपर' पकड़े जाते हैं जिसे खाने में बहुत ही स्वादिष्ट समझा जाता है। चटगाँव के निकट मछली बाजार में काम करने वाले सौदागर ने बंगाल की खाड़ी से वापिस आ रहे मछली पकड़ने वालों से इसे बुधवार को खरीदा था।उन्होंने कहा, ''मैं इसकी बोली तब तक लगाता रहा जब तक बाकी सब ने हार नहीं मानी क्योंकि मैं जानता था कि मैं इसे उंचे दामों में बेच सकता हूँ.''