पहली बार सैंपलिंग तीन हजार के पार
- कोरोना को कोहराम जारी, मंडे को 16 कोरोना पेशेंट ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, 241 पाए गए पॉजिटिव
-232 पेशेंट रिकवर हुए, 169 पेशेंट्स ने पूरा किया होम आइसोलेशन, एक्टिव केस की संख्या 3279, KANPUR: कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सैंपलिंग की भी तेज कर दी गई है। मंडे को तीन हजार से अधिक सैंपल लिए गए। जो एक दिन में सैंपलिंग की सबसे अधिक संख्या है। हालांकि पिछले महीने आए चीफ सेक्रेटरी ने ऑफिसर्स को रोज 3 हजार टेस्ट करने के आदेश दिए थे। वहीं मंडे को भी कोरोना का कोहराम जारी रहा। 16 कोरोना पेशेंट्स की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 385 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी भी तेज --232 हुए रिकवरमंडे को भी कोरोना पेशेंट मिलने का सिलसिला जारी रहा। 241 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही अब सिटी में टोटल केस 12871 हो गए हैं। हालांकि विभिन्न हॉस्पिटल्स में एडमिट 63 पेशेंट स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किए गए। अब तक 4174 लोग हॉस्टिल्स से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसके साथ ही मंडे को 169 कोरोना पेशेंट्स का होम आइसोलेशन कम्प्लीट हो गया। इस तरह अब तक 5024 कोरोना पेशेंट होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो चुके हैं। हॉस्पिटल्स व होमआइसोलेशन के जरिए रिकवर होने वाले कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या 9128 हो गई है। एक्टिव केस अब एक्टिव केस 3279 हो गए हैं।
---------- आज हुई सैंपलिंग सीएमओ सैंपल-- 2607 जीएसवीएम-- 134 उर्सला-- 14 प्राइवेट पेथोलॉजी-- 257 प्राइवेट हॉस्पिटल-- 63 इन मोहल्लों में मिले पॉजिटिव स्वरूप नगर, लालबंगला, खलासी लाइन, गोविन्द नगर, अशोक नगर, नवाबगंज, गुरूदेव पैलेस के पास, पनकी, विनायकपुर, आईआईटी, चन्द्र नगर, शास्त्री नगर, आजाद नगर, रामा मेडिकल कालेज, किदवई नगर, श्याम नगर, साकेत नगर, सिविल लाइंस, जवाहर नगर, बसन्त विहार, नारियल बाजार, दबौली, मीरपुर, केशवपुरम, रतनपुर आदि इनकी हुई मौत मंडे को 16 कोरोना पेशेंट की मौत हुई। इनमें सात पेशेट हैलट में एडमिट थे। वहीं तीन-तीन पेशेंट की मौत कांशीराम व जीटीबी और दो पेशेंट की मौत लाइफट्रान में हुई। एक कोरोना पेशेंट की डेथ नारायणा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई। । मोहल्ला- एज- मेल/फीमेल नजीराबाद- 85-मेल ग्वालटोली- 62-मेलए बर्रा-- 78- फीमेल काकादेव-- 75--फीमेल मीरपुर-- 60-मेल सिविल लाइंस-- 60- मेल अंबेडकर नगर--60--फीमेल गुप्तारघाट-- 60- मेल दर्शनपुरवा--65- मेल जाजमऊ-- 55- फीमेल गिरसी--55-- फीमेल गीता नगर-- 75- फीमेल जूही गौशाला-- 61- फीमेल मालरोड--57- मेल पुराना कानपुर-- 64-- मेल यशोदा नगर --54--मेल