हल्की बारिश और खराब मौसम ने पीएम मेट्रो के सफर को हैलीकाप्टर से सड़क पर उतारा लेकिन जब वह मेट्रो में सफर करके उतर गए तो सैकड़ों स्कूली बच्चों की मेट्रो की पहली राइड यादगार बन गई. ठंड के बीच भारत माता की जय और आई लव माई इंडिया के नारे लगाते हुए स्कूली बच्चे तिरंगे के साथ आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचे. मेट्रो की पहली सवारी करने का मौका द चिंटल्स स्कूल के 150 और शंकरपुर कटरी स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल के 50 बच्चों को मिला.


कानपुर (ब्यूरो) मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। जहां निराला नगर में चल रही पीएम की जनसभा का लाइव टेलीकास्ट चल रहा था। जैसे ही वहां से पीएम नरेंद्र मोदी ने हरीझंडी दिखाई तो हल्के झटके के साथ मेट्रो ट्रेन चल पड़ी। इस बीच उत्साही बच्चों ने भी खुशी का भी ठिकाना न रहा। बच्चों को लेकर मेट्रो ट्रेन आईआईटी से मोतीझील मेट्रो स्टेशन तक गई। इस सफर को पूरा करने में ट्रेन को 14 मिनट से भी कम वक्त लगा। इसके बाद ट्रेन दोबारा आईआईटी मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुई तो इतने की वक्त में स्टेशन पहुंच गई।

Posted By: Inextlive