नाम बदल कर फेसबुक से दोस्ती करने वाला गिरफ्तार
कानपुर(ब्यूरो)। फेसबुक पर सचिन शर्मा बन कर बिहार की ङ्क्षहदू युवती को प्रेमजाल में फंसा कानपुर बुलाने वाले लव जिहादी शहंशाह आलम के खिलाफ बेकनगंज थाने में छेड़छाड़, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। युवती व हिंदूवादी संगठनों के हंगामें के बाद आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शहंशाह आलम के संपर्क में कई अन्य ङ्क्षहदू युवतियांं भी थी। फिलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी गई और युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
शनिवार को होटल पहुंचा था
शनिवार को कोपरगंज स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़ा पहुंचा। प्रेमी ने मास्क लगा रखा था, जबकि युवती की उम्र 20 साल के आसपास थी। होटल के कमरे में जाते ही प्रेमी ने बिजली बंद कर दी। इसके बाद वह युवती से छेड़छाड़ करने लगा। युवती को मामला संदेहास्पद जान पड़ा तो उसने बिजली जला दी। उजाला होते ही प्रेमी को देखकर उसके होश उड़ गए। उसके सामने 50 साल का अधेड़ खड़ा था। इसके बाद युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ा तो होटल संचालक ने यूपी 112 को सूचना दी। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
पकड़ा गया अधेड़ बिधनू निवासी
एसीपी कलक्टरगंज टीबी ङ्क्षसह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए अधेड़ का नाम शाहआलम है, जो कि बिधून के कठारा कस्बे का रहने वाला है और पेशे से बाइक मेकेनिक है। वहीं युवती बिहार के मोतीहारी जिले की रहने वाली है। युवती ने जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसमें बताया है कि तीन महीने पहले उसने अपने मोबाइल पर फेसबुक डाउनलोड किया। इसके बाद उसकी दोस्ती डीजे सचिन शर्मा 125 नाम पर आईडी बनाए एक स्मार्ट से युवक से हो गई। लडक़े ने फेसबुक पर ही अपना मोबाइल नंबर दिया और दोनों में बातचीत होने लगी।
धीरे-धीरे प्रेम संबंध स्थापित हो गए। इसके बाद शादी और नौकरी का झांसा देकर प्रेमी ने उसे कानपुर बुला लिया। 19 नवंबर की शाम करीब पांच बजे वह कानपुर पहुंची तो मास्क पहने प्रेमी उसे कोपरगंज स्थित होटल ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की। मास्क हटने पर उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई। उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मार देने की धमकी भी दी। एसीपी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।