कानपुर मेट्रो के पहले कॉमर्शियल रन का शो सुपरहिट रहा. मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से ट्रेनों का संचालन शुरू होना था लेकिन इसमें सफर करने के लिए कानपुराइट्स सुबह 5.30 बजे से ही आने लगे थे. मेट्रो के अधिकारी भी फस्र्ट कॉमर्शियल रन को लेकर काफी उत्साहित दिखे और सुबह से ही स्टेशन पर आ गए थे. फस्र्ट कामर्शियल राइड में किसी तरह की समस्या न हो इसलिए यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव भी सुबह 6 बजे स्टेशन पहुंच गए.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 29 Dec 2021 11:14 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) पैसेंजर्स को टिकट के रूप में क्यूआर कोड वाली स्लिप दी गई। जैसे ही वह कोड स्कैन कर अंदर आए तो वेलकम करने के लिए उन्हें कुकीज और गुलाब का फूल दिया गया। पहले दिन सभी यात्रियों को मेट्रो प्रबंधन की ओर से कुकीज दी गईं। पहले दिन पहला टिकट लखनऊ में कार ड्राइविंग करने वाले सुशील का बना। सुबह 5.48 बजे गुरुदेव मेट्रो स्टेशन पर पहले कॉमर्शियल रन का पहला टिकट जेनरेट हुआ।
Posted By: Inextlive