: नौबस्ता में देर रात दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफ पिता पुत्र पर बोलेरो सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग की और पीठ पर लदा लैपटॉप बैग छीनकर फरार हो गए. बदमाशों से डरकर भाग रहे पिता पर शातिरों ने फायरिंग कर दी. दोनों घायलों को गोविंद नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी पीडि़तों और परिजनों से ली.


कानपुर (ब्यूरो) किदवई नगर साइट नंबर वन निवासी सुरेश वर्मा सर्राफ हैैं। उनकी के ब्लॉक किदवई नगर में गायत्री ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। पिता पुत्र दुकान पर बैठते हैैं। वेडनसडे देर शाम सुरेश वर्मा अपने बेटे शशांक वर्मा के साथ दुकान बंद करके वापस जाने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही वे शटर बंद करके बाइक की तरफ बढ़े। पहले से ही घात लगाए बोलेरो सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। धमकाते हुए शशांक की पीठ पर लदा लैपटॉप बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने शशांक के सीने पर फायरिंग कर दी। गोली सीने से कंधे को छूते हुए निकल गई। इसी बीच सुरेश भी मौके पर पहुंचे, बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी।

बेकरी में घुसकर बचाई जान
बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से बचने के लिए पीडि़त पड़ोस में स्थित ग्लोरी बेकरी में बचने के लिए घुस गए। इस पर शातिरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। सर्राफ पर हमले की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग एकत्र हो गए और घायलों को गोविंद नगर स्थित अस्पताल ले गए। जहां अधिकारियों ने पूरी वारदात की जानकारी पीडि़त से ली। सूचना पर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पहुंच गए और शातिरों की गिरफ्तारी की मांग की।

Posted By: Inextlive