मीट कारोबारी पर की फायरिंग, दो गिरफ्तार
कानपुर (ब्यूरो)। खलासी लाइन निवासी 38 साल से अरुण उर्फ मन्नू सोनकर मीट कारोबारी हैैं। थाने से चंद कदम की दूरी पर देशी शराब के ठेके के पास उनकी दुकान है। भाई आलोक सोनकर ने बताया कि शनिवार को दुकान के पास कुछ विवाद हो गया था,
जिसे रफा दफा करा दिया गया था। रविवार शाम दुकान से चंद कदम की दूरी पर मन्नू अपने कुछ साथियों के साथ बैठा चाय पी रहा था। इसी दौरान अमन, सैबी, सैबी का भाई राजा और भांजा सचिन व अजहर उनके पास आए और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर फायरिंग कर दी। एक गोली मन्नू के दाहिने हाथ में लगी जबकि एक गले से छूते हुए निकल गई। एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि ग्वालटोली पुलिस ने घायल को हैलट में भर्ती कराया। वहीं आरोपी अमन कुमार और सचिन वाल्मीकि को हिरासत में लिया है। मामले की जांच कर रही है।