घाटमपुर में पूर्व सभासद पर बदमाशो ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि कारतूस मिस हो गया जिससे वे बाल बाल बच गए. बदमाशो ने पूर्व सभासद के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार कर दिए. जिससे वे गंभीर घायल हो गये.


कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर में पूर्व सभासद पर बदमाशो ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कारतूस मिस हो गया, जिससे वे बाल बाल बच गए। बदमाशो ने पूर्व सभासद के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार कर दिए। जिससे वे गंभीर घायल हो गये। जानकारी मिलते मौके पर परिजनो ने पूर्व सभासद को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। भतीजे ने दी थाने में तहरीर


घाटमपुर नगर के हाफिजपुर मोहल्ला निवासी अजमेरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके चाचा नगर के कटरा पूर्वी मोहल्ला निवासी नफीस कुरैशी पूर्व सभासद है। बताया कि सुबह लगभग ग्यारह बजे किसी काम से कल्लू के होटल की ओर जा रहे थे। आरोप है, कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे शमशेर, समीर, नौशाद ने उनके चाचा को देखते ही कहा की मार दो साले को। जिसके बाद समीर ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर उनके चाचा के ऊपर फायर झोंक दिया। गनीमत रही की कारतूस मिस हो गया। जिससे वे बाल बाल बच गए। तीनों युवकों ने मिलकर लोहे की रॉड से पूर्व सभासद नफीस कुरैशी के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे वे अचेत हो गए। तीनों युवक उन्हें मरा समझकर सडक़ किनारे छोडक़र भाग निकले।

जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल जानकारी पर पहुंचे परिजनो ने गंभीर घायल अवस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग की बात गलत है, मारपीट हुई है, घटना की जांच की जा रही रह है कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive