- रेलवे बोर्ड ने इलाहाबाद डिवीजन की ट्रेनों में फायर बॉल लगाने की पहल की

- ट्रेनों के पॉवर कार में स्पार्किंग के कारण आग लगने की रहती है आशंका

KANPUR। ट्रेनों में सफर के दौरान आग लगने की घटनाओं में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इंडियन रेलवे बोर्ड ने अहम कदम उठाया है। जिसके तहत रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में फायर सिलेंडर के साथ फायर बॉल लगाने का फैसला लिया है। जोकि नई टेक्नोलॉजी से लैस है। फायर बॉल को आग में फेंकने से वह चंद मिनटों में आग पर नियंत्रण कर लेता है। सीपीआरओ एनसीआर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फ‌र्स्ट फेज में ट्रेनों के जेनरेटर यान में यह फायर बॉल लगाने का काम चल रहा है।

24 ट्रेनों के पॉवर कार में लगाए गए

उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में एनसीआर रीजन के इलाहाबाद डिविजन से विभिन्न रूटों में चलने वाली 24 ट्रेनों के पॉवर कार में फायर बॉल लगाई गई हैं। एक पॉवर कार में कुल 6 फायर बॉल लगाई जा रही हैं। जोकि पूरी तरह से वाटर प्रूफ प्लास्टिक कवर से बना हुआ है।

प्रयागराज एक्सप्रेस से की गई पहल

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस योजना की पहल प्रयागराज एक्सप्रेस से की जा चुकी है। बाकी ट्रेनों में फायर बॉल लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने फायर बॉल मुहैया करा दी हैं।

इसलिए पॉवर कार में लगाए गए

इलाहाबाद डिविजनल पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया कि पॉवर कार में हॉटस्पॉट्स ज्वलनशील वस्तुएं, सर्किट ब्रेकर बॉक्स और गैस टैंक होता है। जहां आग लगने की आशंका अक्सर बनी रहती है। इसीलिए फायर बॉल को पॉवर कार में रखने का निर्णय लिया गया है। फायर बॉल 70 सेंटीग्रेट टेम्प्रेचर होने पर 5 से 10 सेकेंड में एक्टिव हो जाता है। इसका वजन 1.3 किलोग्राम है।

डाटा

24 ट्रेनों के पॉवर कार में लगेंगे फायर बॉल

144 फायर बॉल रेलवे बोर्ड ने मुहैया कराए

70 सेंटीग्रेट के टेम्प्रेचर में एक्टिव हो जाती फायर बॉल

1.3 किलोग्राम है फायर बॉल का वेट

6 फायर बॉल एक पॉवर कार में लगेंगी

'पैसेंजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। ट्रेनों के पॉवर कार में फायर बॉल लगाने का निर्णय लिया है। प्रयागराज एक्सप्रेस से इसकी पहल भी की जा चुकी है.'

- अजीत कुमार सिंह, सीपीआरओ एनसीआर

Posted By: Inextlive