जूही राखी मंडी स्थित विनोबा नगर में शनिवार को स्क्रैप गोदाम में एक के बाद एक 13 धमाकों से पूरा इलाका थर्रा गया.

कानपुर(ब्यूरो)। जूही राखी मंडी स्थित विनोबा नगर में शनिवार को स्क्रैप गोदाम में एक के बाद एक 13 धमाकों से पूरा इलाका थर्रा गया। गोदाम में धमाके और उससे लगी आग से चपेट में आकर वहां काम कर रहे 9 कर्मचारी झुलस कर घायल हो गए। इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को पहले प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर वहां से हैलट और उर्सला रेफर कर दिया गया। हादसे के पीछे स्क्रैप को कंप्रेस करते हुए हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। फायर अफसर व पुलिस हादसों की वजह तलाश करने के लिए जांच पड़ताल कर रही है।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि बेकनगंज निवासी रिजवान का विनोबा नगर में स्क्रैप का गोदाम है। शनिवार दोपहर स्क्रैप को कंप्रेस करने का काम चल रहा था। इस दौरान तेज धमाका हो गया। गोदाम में काम कर रही मीना, रेहान (16), कमल, समर, सिराज, अफसर, पप्पू, अरविंद कुमार और मेराज घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। जूही थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के चलते सभी को हैलट व उर्सला रेफर कर दिया गया। मीना और नाबालिग रेहान की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी आस-पास के लोग
स्क्रैप गोदाम में धमाके व आग से झुलसे ज्यादातर कर्मचारी आस-पास के रहने वाले हैं। गंभीर रूप से घायल मीना व रेहान किदवई नगर नटवन टोला निवासी बताए जा रहे है। वहीं गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी कमल, राखी मंडी निवासी समर, फजलगंज निवासी सिराज, पप्पू, फतेहपुर निवासी अफसर, मध्यप्रदेश के सागर निवासी अरविंद, बेकनगंज निवासी मेराज काा हैलट व उर्सला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फायर फाइटिंग सिस्टम फेल
स्क्रैप गोदाम में धमाके के बाद आग लगी और फिर एक के बाद एक 13 और धमाके से पूरा इलाका थर्रा गया। लोगों को आग में फंसा देख आस-पास के लोग ने फायर फाइटिंग सिस्टम का यूज किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। जैसे तैसे घायल कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। सामने स्थित फैक्ट्री के मैनेजर नितिन केसरवानी ने बताया कि उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू पा लिया। हादसे की जानकारी पाकर अस्पताल में मरीजों को देखने एसीएम प्रथम आकांक्षा गौतम, एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह, एसीपी नौबस्ता अभिषेक शुक्ला पहुंचे। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट हादसे के कारणों की जांच कर रहा है।

Posted By: Inextlive