28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो के लोकार्पण की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है. मेट्रो के प्रॉयरिटी रूट से जुड़े अहम काम भी पूरे हो रहे हैं. फ्राईडे को अग्निशमन विभाग ने पालीटेक्निक डिपो और सभी 9 मेट्रो स्टेशनों की फायर सेफ्टी को लेकर एनओसी जारी कर दी. इससे पहले अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशनों और डिपो पर फायर सेफ्टी से जुड़े इंतजामों का भी चेक किया. साथ ही आपात स्थिति में बचाव के साधनों के बाबत भी जानकारी हासिल की. यूपीमेट्रो रेल कारपोरेशन के डीजीएम पंचानन मिश्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉयरिटी रूट अब सीएमआरएस के फाइनल इंस्पेक्शन के लिए तैयार है. जिनकी मंजूरी मिलने के बाद प्रॉयरिटी रूट पर मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू होगा.


कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी से मोतीझील तक के मेट्रो के प्रॉयरिटी रूट पर ट्रेनों का संचालन 28 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए इस रूट पर कुल 8 मेट्रो ट्रेनें आनी है। तीन मेट्रो ट्रेनें आ चुकी हैं। जबकि चौथी मेट्रो टे्रन की रैक भी फ्राईडे सुबह पालीटेक्निक मेट्रो डिपो पहुंच गई। जिसे अनलोड कर ट्रैक पर रखा गया। यूपीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक अगले 4 मेट्रो ट्रेन सेट भी 10 दिनों में आने की उम्मीद है। 28 दिसंबर से मेट्रो की चार ट्रेनों का संचालन हो सकता है। इस लिहाज से हर 9 मिनट में यात्रियों को एक मेट्रो ट्रेन प्रॉयरिटी रूट के स्टेशनों पर मिलेगी.जैसे जैसे और ट्रेन सेट कानपुर आते जाएंगे। मेट्रो ट्रेनों के स्टेशनों पर आने की फ्रिक्वेंसी और कम होती जाएगी।

Posted By: Inextlive