रेलबाजार में शॉर्ट सर्किट से सैडलरी के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पड़ोस में स्थित अलमारी के कारखाने और एक घर को चपेट में ले लिया. इस दौरान घर और अलमारी के कारखाने में मौजूद लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना पर रेलबाजार पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


कानपुर (ब्यूरो) रेलबाजार के चंदारी निवासी राजू का सैडलरी का कारोबार है। उनका एक गोदाम सुजातगंज ईदगाह के पास है। गोदाम के पीछे के हिस्से में मो। शफीक परिवार के साथ रहते हैं। शफीक ने बताया कि राजू के गोदाम के ऊपर से पड़ोसी आलम के लोहे की अलमारी के कारखाने में लगे बिजली के कनेक्शन का तार गया है। मंगलवार दोपहर उनकी मां आयशा और दो बहनें घर पर थी। तभी अलमारी के कारखाने के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे निकली ङ्क्षचगारी से राजू के गोदाम में रखे माल में आग लग गई।

परिवार को निकाला बाहर
स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देखकर मां और बहनों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर रेलबाजार पुलिस के साथ जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी केके। ङ्क्षसह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद 12 गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी केके ङ्क्षसह ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।

Posted By: Inextlive