झकरकटी से पैसेंजर्स को उतार कर विकास नगर डिपो जा रही बस में रावतपुर के पास अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. बस में आग लगने से आसपास दुकानों में भगदड़ मच गई. बस के ड्राइवर व कंडेक्टर ने इलाकाई लोगों की मदद से अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाकर रोडवेज के सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे रोडवेज की क्रेन उसको उठाकर डिपो ले गई.


कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज की बसों के मेंटीनेंस को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। आए दिन एक्सीडेंट व आग की घटना होने से साफ हो जाता है कि रोडवेज की बसों का वर्कशाप में मेंटीनेंस सिर्फ काम चलाऊ किया जाता है। इसकी वजह से बीच रास्ते रोडवेज की बस दम तोड़ देती है। सैटरडे को भी झकरकटी बस अड्डे से विकास नगर डिपो जा रही एक बस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। रोडवेज आरएम ने बताया कि बस में आग कैसे लगी। इसका कारण जानने के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम बनाई गई है। वह दो दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी।

Posted By: Inextlive