गोविंद नगर के दादा नगर स्थित पनकी साइट-5 स्थित इंक फैक्ट्री में देर शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. इंक बनाने के लिए अंदर रखे केमिकल के ड्रम धमाके के साथ हवा में उडऩे लगे और सीमेंट की छत तोडक़र पार निकल गए. फैक्ट्री की दीवारों में धमाकों की वजह से दरार आ गई. आग की लपटें और धमाकों से एरिया में दहशत फैल गई.

कानपुर(ब्यूरो)। गोविंद नगर के दादा नगर स्थित पनकी साइट-5 स्थित इंक फैक्ट्री में देर शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। इंक बनाने के लिए अंदर रखे केमिकल के ड्रम धमाके के साथ हवा में उडऩे लगे और सीमेंट की छत तोडक़र पार निकल गए। फैक्ट्री की दीवारों में धमाकों की वजह से दरार आ गई। आग की लपटें और धमाकों से एरिया में दहशत फैल गई।

स्वरूप नगर में रहते मालिक
स्वरूप नगर निवासी दिनेश कुमार गुप्ता की दादा नगर पनकी साइट फाइव में हाईटेक इंक के नाम से फैक्ट्री है। दो साल से फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा हे, लेकिन स्याही बनाने वाले केमिकल ड्रमों में रखे थे। फैक्ट्री की देखभाल के लिए शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक चौकीदार मंटू सिंह रहते हैैं। शाम साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना पर जब पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची तो आसपास के लोगों से फोन नंबर लेकर मंटू सिंह और दिनेश कुमार गुप्ता को जानकारी दी गई।

गेट तोडक़र घुसे जवान
आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड कर्मी गेट तोडक़र अंदर घुसे। दरअसल संडे की वजह से आसपास की फैक्ट्रियां भी बंद थीं। देर शाम तक एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और फोम लिक्विडेटर से आग बुझाने की कोशिश की जाती रही। आग से 15-20 फुट ऊपर सीमेंट की चादर उड़ गई। दीवारों में दरार आ गई। मौके पर पहुंचे फैक्ट्री मालिक ने बताया कि दो साल से फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा था। लेकिन इंक बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल रखा हुआ था, जिसमें आग पकड़ गई।

Posted By: Inextlive