कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार अचानक आग लग गई. सूचना पर घटनास्थल तक पहुंचने के लिए दो फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि जब तक गाड़ी पहुंचती आग काफी हद तक कंट्रोल हो चुकी थी जिसके बाद फायरकर्मियों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग में कोई अनहोनी नहीं हुई. बताया गया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है.


कानपुर (ब्यूरो) मंगलवार दोहपर करीब एक बजे कचहरी परिसर की एक गली से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। मौजूद वकीलों ने देखा कि गली एक छज्जे में आग लग गई है। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया और सूचना कलेक्ट्रेट में अफसरों, पुलिस विभाग और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर लाटूश रोड से मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां पहुंची। सकरी गली होने के चलते मौके पर पहुंचने में देरी हुई। बता दें कि कचहरी के बाहर और परिसर में खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई। इसकी शिकायत कुछ वकीलों ने एडीएम सिटी से भी की है कि बाहरी वाहनों को कचहरी परिसर में आने से रोका जाए।

Posted By: Inextlive