चकेरी के चंद्र नगर में संडे सुबह शॉर्ट सर्किट से बंद बैट्री की दुकान में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया. लेकिन इससे पहले ही दुकान में रखी लाखों की बैट्री जलकर खाक हो गईं. वहीं नौबस्ता क्षेत्र में सिलेंडर लीकेज से एक घर में आग लग गई.

कानपुर (ब्यूरो) ओमपुरवा निवासी पवन राजपूत वार्ड 29 के पूर्व पार्षद हैं। उनकी चंद्र नगर में बैट्री की दुकान है। संडे सुबह बंद दुकान से धुआं निकलने पर स्थानीय लोगों ने पवन को फोनकर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पवन ने दुकान का शटर खोला तो आग की लपटें निकल रही थीं। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में दमकल की दो गाडिय़ां भी पहुंच गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूर्व पार्षद के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी थी।

सिलेंडर लीकेज से आग
नौबस्ता के आïवास विकास निवासी राजेश कुमार शर्मा की नयागंज में परचून की दुकान है। देर रात सभी लोग घर में सोए थे। रात अचानक राजेश की पत्नी राधा ने पीने के लिए पानी गर्म करने के लिए गैस जलाई थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग पूरी रसोई में फैल गई। परिवार के सभी लोग चीखते हुए घर के बाहर निकल गए। लोगों ने सबमर्सिबल चालू कर आग पर काबू पाया। राजेश के मुुताबिक घर का सारा फर्नीचर और सामान जलकर खाक हो गया।

Posted By: Inextlive