अकबरपुर के जैनपुर में एक पशु आहार फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई. फैक्ट्री के डंप एरिया में जहां पशु आहार रखा था वहां आग लगी. पहले तो फैक्ट्रीकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर असफल रहे और सूचना देकर दमकल बुलाई गई. चार दमकल की गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों के नुकसान का आंकलन है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं फैक्ट्री में फायर एनओसी नहीं मिली इस पर फायर ब्रिगेड की ओर से नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी.


कानपुर (ब्यूरो) जैनपुर के अतुल अरोड़ा की जैनपुर के डी सेक्टर क्षेत्र में रेनबो नाम से पशु आहार की फैक्ट्री है। सोमवार को फैक्ट्री के अंदर खुले स्थान पर जो डंप एरिया था वहां पर पशुआहार रखा था। इसी दौरान शार्टसर्किट से आग लग गई। यह देख कर्मचारियों ने पानी डालकर व अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का काम शुरू किया लेकिन आग भयावह हो गई। इसके बाद दमकल को बुलाया गया। माती फायर स्टेशन से एफएसओ कृष्ण कुमार दो दमकल लेकर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया, लेकिन पशु आहार होने की वजह से आग तेजी से भड़क रही थी। इसके बाद पानी खत्म होने पर दमकल की गाडिय़ां आसपास की फैक्ट्रियों से पानी ला लाकर आग बुझाने में जुटी रहीं। कुल चार दमकल की गाडिय़ां लगीं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका।

Posted By: Inextlive