जूही बारादेवी मंदिर के पास शनिवार देर रात इलेक्ट्रिसिटी पोल में शार्ट सर्किट के बाद एलटी लाइन टूटकर टट्टर से बनी दुकान पर गिरने से आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से एक के बाद एक सात दुकानें धू-धूकर जलने लगी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. दुकानदारों ने केस्को के अधिकारियों पर लापरवाही से आग लगने का आरोप लगाया मुआवजे की मांग की.


कानपुर (ब्यूरो) बारादेवी मंदिर के लिए जाने वाली रोड पर ज्यादातर टट्टर से बनी दुकाने हैं। जिसमें नौबस्ता गल्लामंडी निवासी राजकुमार की भी चाय की दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात पास में लगे बिजली के खंभे में शार्ट सर्किट हो गया और अचानक एलटी लाइन टूटकर उनकी दुकान पर गिर गई। जिससे दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटों ने उनके बेटे बउवा की कास्टमेटिक की दुकान, बारादेवी के लुधौरा निवासी रमेश चंद्र की पूजन सामग्री, मछरिया निवासी आर्यन की कपड़ों की दुकान, नौबस्ता गल्लामंडी निवासी रामजी की कास्टमेटिक और नौबस्ता निवासी तरुण द्विवेदी निवासी पूजन सामग्री व आर्टिफीशियल ज्वैलरी की दो दुकानों को चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटों को देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना दुकानदारों और कंट्रोल रूम पर दी गई। पुलिस और दमकल की एक गाड़ी पहुंची। कुछ ही देर में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। दुकानदारों नें केस्को के अधिकारियों को घटना का जिम्मेदार बताते हुए मुआवजे की मांग की।

एलटी लाइन टूटने से आग नहीं लगी है। दुकानदारों के आरोप गलत हैं। दुकानों में आग कैसे लगी। ये नहीं मालूम लेकिन आग लगने के बाद उनकी एलटी लाइन जल कर टूट गई है, जिससे केस्को का नुकसान हुआ है।
सुनील कुमार,जेई, किदवई नगर सबस्टेशन

Posted By: Inextlive