बिरहाना रोड स्थित चंद्रलोक काम्प्लेक्स में मंगलवार दोपहर खाना बनाने के दौरान सातवीं मंजिल पर लीकेज सिङ्क्षलडर में आग लग गई. आग की लपटें और धुआं उठता देखकर खाना बना रहे कारीगर जान बचाकर भागे घटना से अफरातफरी मच गई. नीचे मार्केट के लोगों ने पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी. लाटूश रोड फायर स्टेशन से पहुंची तीन गाडिय़ों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


कानपुर (ब्यूरो) चंद्रलोक काम्प्लेक्स की सातवीं मंजिल पर टिफिन संचालक मो। रफीक मजदूरों के लिए टिफिन बनवाते हैं। मंगलवार दोपहर कारीगर कार्मिशयल गैस सिलेंडरों से भ_ियों पर खाना बना रहे थे। अचानक लीकेज सिङ्क्षलडर से आग लग गई। जिससे वहां पर रखे खाद्य तेल ने आग पकड़ ली जिससे आग बढ़ते हुए करीब पूरी छत पर फैल गयी यह देखकर कारीगर जान बचाकर शोर मचाते हुए नीचे भागे। आग की लपटें और धुआं उठता देखकर नीचे मार्केट के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने फीलखाना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी।लाटूश रोड से पहुंचीं गाडिय़ां


लाटूश रोड से अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा तीन गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 21 मीटर ऊंचाई होने के चलते पाइप जोड़कर किसी तरह जवानों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सात मंजिल तक चढऩे उतरने में जवानों की हिम्मत जवाब दे गई। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मानकों को ताख पर रखकर सातवीं मंजिल पर किचन संचालित किया जा रहा था, समय रहते आग बुझा ली गयी वरना सिलेंडर फटने ही वाला था। टिफिन संचालक को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

शार्ट सर्किट से दुकान में आग


शास्त्री नगर निवासी रत्नकुमार की आर्य नगर में गणेश स्वीट््स एवं नमकीन भंडार के नाम से दुकान है। दुकान में 7 कर्मचारी काम करते हैं। दुकान के सामने रहने वाले कर्मचारी रमेश ने बताया कि देर रात वे लोग दुकान बंद कर चले गए थे। तभी करीब तीन बजे के आसपास दुकान में भीषण आग लग गई। बताया कि उन्होंने मोहल्ले वालों का शोर शराबा सुनकर घटना की जानकारी हो पाई। आग की लपटें काफी ऊंची थीं, जिससे घनी आबादी में और आग फैलने का डर था.उन्होंने दमकल के साथ ही मालिक को सूचना दी। कर्नलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दो गाडिय़ों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के अंदर तीन सिङ्क्षलडर रखे थे, अगर वह फटते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Posted By: Inextlive