नौघड़ा कपड़ा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने दुकान की दो अन्य मंजिलों को भी चपेट में ले लिया. दुकान के ऊपरी मंजिल में रहने वाले दो परिवारों के चार सदस्य लपटों और धुएं के गुबार में फंस गए. नौघड़ा कपड़ा कमेटी के सदस्यों की सूचना पर दमकल की तीन गाडिय़ों ने पहुंच कर पड़ोस के मकान की छत से सीढ़ी लगा फंसे लोगों और पांच गैस सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाले और शटर तोडक़र आग बुझानी शुरू की. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कानपुर (ब्यूरो) बादशाहीनाका के नौघड़ा कपड़ा बाजार की मालिन वाली गली में विकास मिश्रा का मकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर गुमटी नंबर पांच निवासी गुलशन कुमार अरोड़ा की सागर वस्त्रालय इंटरप्राइजेज व साड़ी सेंटर के नाम से फर्म है। दुकान के ऊपरी मंजिल पर दो परिवार रहते हैं। सोमवार को ग्राउंड फ्लोर स्थित दुकान के स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग दुकान ृके साथ ऊपरी दोनों मंजिलों तक पहुंच गई। जहां रहने वाले दो परिवार के चार लोग फंस गए। मामले की जानकारी पर नौघड़ा कपड़ा कमेटी अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी और गुलशन के पड़ोसी कमेटी के उपाध्यक्ष रुमित सागरी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।

8 गाडिय़ां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंचीं
10 हौजरील एक दूसरे से जोडक़र पहुंचाया पानी
90 मिनट में आग को कर लिया काबू
4 लोग आग में फंसे थे, सुरक्षित बचाया गया
20 फुटा सीढ़ी भी बनी रेस्क्यू में मददगार

8 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं
इस पर एसीपी कलक्टरगंज टीबी ङ्क्षसह बादशाहीनाका थाने के फोर्स और लाटूश रोड समेत अन्य फायर स्टेशनों से आठ दमकल की गाडिय़ों के साथ पहुंचे। चार लोगों को फंसे होने की जानकारी पर दमकल जवानों ने सबसे पहले खिड़कियों से सीढिय़ां लगाकर 55 साल की अंजू जैन, 45 साल की पूनम गुप्ता, 60 साल की नंदनी गुप्ता व 19 साल के कार्तिक जैन और दोनों घरों से पांच गैैस सिलेंडर बाहर निकाले। अगर सिलेंडर तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

&& शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आयी है। कुल आठ गाडिय़ां मौके पर गई थी। रास्ता सकरा होने से काफी परेशानी हुई है। फंसे चार लोगों को सुरक्षित निकालने के साथ ही पांच गैस सिलेंडर भरे हुए निकाले गए हैं। दुकान में अग्निशमन के कोई इंतजाम नहीं थे.&य&य
- दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

Posted By: Inextlive