फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लेदर फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें उठती देखकर कर्मचारी जान बचाकर भागे. आग की चपेट में आकर कई मशीने और लाखों का तैयार माल जल गया. सूचना पर फजलगंज और किदवई नगर फायर स्टेशन से चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कानपुर ( ब्यूरो )। फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लेदर फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर कर्मचारी जान बचाकर भागे। आग की चपेट में आकर कई मशीने और लाखों का तैयार माल जल गया। सूचना पर फजलगंज और किदवई नगर फायर स्टेशन से चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए जवानों की फैक्ट्री की दीवार तोडऩी पड़ी।

शार्ट सर्किट से लगी आग
खलासी लाइन निवासी संजीव गुप्ता की फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में दिव्या इंटरनेशनल के नाम से लेदर फैक्ट्री है, जिसमें पर्स और बेल्ट बनकर एक्सपोर्ट होते हैं। शनिवार दोपहर कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते मशीनों और तैयार माल को अपने चपेट में ले लिया।

चार गाडिय़ों से पाया काबू
सूचना पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा और लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चन्द्रा फजलगंज और किदवई नगर की चार गाडिय़ों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फैक्ट्री में धुआं भरने से आग बुझाने में समस्या आने पर कर्मचारियों ने वीए सेट पहनकर आग बुझाना शुरु कर दिया। आग बुझाने को फैक्ट्री की बिजली काटने से अंधेरा हो गया। बैक-हो-लोडर की मदद से फैक्ट्री के बाहर दो जगह दीवार तोडक़र आग बुझाना शुरु किया।

Posted By: Inextlive