फजलगंज के गड़रियनपुरवा स्थित स्वदेशी चप्पल गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते केमिकल और रबर में आग पकडऩे की वजह से कम समय में आग पूरे गोदाम में फैल गई. आग की लपटें देख गोदाम में मौजूद लोगों ने पहले तो आग बुझाने की कोशिश की लेकिन बाद में अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की कोशिश करती रहीं.


कानपुर (ब्यूरो) गड़रियन पुरवा स्थित स्वदेशी चप्पल गोदाम में देर शाम कुछ लोग मौजूद थे। इसी दौरान मीटर के पास से चिंगारी उठी और शार्ट सर्किट से तार सुलगने लगे। जब तक लोग समझ पाते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। गोदाम में रखी चप्पल और पैकिंग मैटेरियल में आग पहुंची तो उसे पूरे गोदाम में फैलने में समय नहीं लगा।

पीछे की दीवार से पानीमौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग फैक्ट्री में रखे केमिकल तक पहुंच चुकी थी। मौजूद लोग बाहर आ गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। पीछे की दीवार से पानी फेंका गया। दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा।

Posted By: Inextlive