सडक़ किनारे खड़ी दो पुरानी एम्बुलेंस वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद दोनों गाडिय़ां धधक कर जलने लगी. तकरीबन 8 फुट तक आग की लपटें उठने लगीं. सूचना के बाद फायर बिग्रेड की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. किसी जनहानि की सूचना नहीं है. रोड किनारे पुरानी एंबुलेंस वैन का कोई मालिक भी अभी तक सामने नहीं आया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वैन के अंदर पुराना कबाड़ का सामान भरा हुआ था. जो जलकर खाक हो गया.


कानपुर (ब्यूरो) शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मैकबर्टगंज इलाके में रविवार शाम रोड किनारे खड़ी पुरानी एम्बुलेंस वैन में आग लग गई। आग ऊंची लपटें देख लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया।फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
कर्नलगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शाम तकरीबन 6 बजे मकराबर्टगंज रोड किनारे वैन में आग लगने की सूचना आई थी। मौके पर पुलिस पहुंचकर फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया। वहां लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह पुरानी एम्बुलेंस वैन काफी समय से इस रोड के किनारे खड़ी हुई थी। इनकी हालत खटारा थी। इनमें कबाड़ का सामान भरा हुआ था। कूड़े में आग लगने की वजह से इन वैन में भी आग लग गई। जिससे यह धू-धू कर जलने लगी। उन्होंने बताया कि अभी तक गाड़ी के मालिक के रूप में कोई भी सामने नहीं आया है। कबाड़ का रखा सामान जलकर राख हो गया है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Posted By: Inextlive