जाजमऊ में सैटरडे देर रात एक टेनरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाडिय़ों ने लगभग चार घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

कानपुर (ब्यूरो): जाजमऊ में सैटरडे देर रात एक टेनरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाडिय़ों ने लगभग चार घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी भी झुलस गया। संडे सुबह तक धुआं निकलता रहा। एहतियातन दो फायर इंजन पानी की बौछार करते रहे। जिससे फिर आग न भडक़े।

जब खुद न बुझा सके तो
जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी निवासी जावेद इकबाल की 150 फीट रोड पर हड्डी मिल के पास नाज टेनरी है। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि देर रात टेनरी के अपर सेक्शन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टेनरी में मजदूरों ने पहले आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती देख शोर मचाते हुए बाहर आ गए। फिर टेनरी मालिक और फायर ब्रिगेड समेत पुलिस को सूचना दी।

छह गाडिय़ां पहुंची मौके पर
जानकारी मिलते ही पुलिस और मीरपुर, जाजमऊ फायर स्टेशन से छह फायर इंजन पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं आग बुझाने के दौरान फायर मैन सलमान अली के हाथ पर छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे वह घायल हो गये। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। संडे सुबह भी धुआं निकलने के चलते दमकल की दो से तीन गाडिय़ां एहतियात के तौर पर पानी डालती रहीं।

केमिकल से भडक़ी आग
आग लगने के एक घंटे बाद टेनरी में रखे केमिकल के ड्रमों तक आग पहुंच गई और एक के बाद एक धमाके होने लगे। आग बुझाने में लगे फायरमैन ने केमिकल ड्रम आग की जद से दूर किए, अगर दूसरे कमरे में रखे केमिकल ड्रमों में भी आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग से टेनरी में रखा सारा माल व चमड़ा जलकर खाक हो गया। इसके नुकसान का आंकलन नहीं हो सका। आग बुझाने के क्या इंतजाम थे, इसकी जांच की जा रही है।
राहुल नंदन, अग्निशमन अधिकारी ने, जाजमऊ फायर स्टेशन

Posted By: Inextlive