जश्न की तैयारियों के बीच गैंजेस क्लब में लगी आग
कानपुर (ब्यूरो)। आर्य नगर स्थित प्रतिष्ठित गैंजेस क्लब में नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कतके बाद आग पर काबू पाया। कोई जन हानि नहीं हुई है।भाग कर बचाई जान
आर्य नगर में गैंजेस क्लब में रूफ टॉप रेस्टोरेंट बना हुआ है। यहां पर पुराने साल की विदाई और नए साल के आगाज पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भव्य पार्टी का आयोजन किया जाता है। इसमें शहर के हजारों लोग शामिल होते हैं। सोमवार दोपहर क्लब के रूफ टॉप रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोग और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।चार गाडिय़ों ने पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही स्वरूप नगर और कोहना थाने की पुलिस फोर्स व फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची। सीएफओ दीपक शर्मा भी अग्निकांड की सूचना पर मौके पर पहुंचे। रेस्टोरेंट और होटल को फौरन खाली कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। सीएफओ ने बताया कि जांच में क्लब में अग्निशमन के मानक अधूरे मिले हैं। रिपोर्ट बनाकर अफसरों को भेजी जाएगी। क्लब के पदाधिकारियों को भी नोटिस दिया जाएगा।