नमकीन फैक्ट्री में धधकी आग माल के साथ मशीनें भी खाक
कानपुर (ब्यूरो)। बढ़ते टेम्प्रेचर के साथ आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ट्यूजडे को भी शहर में कई जगह आग लगने की घटनाएं हुईं। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया की नमकीन फैक्ट्री में ट्यूजडे को भीषण आग लग गई। तेल के ड्रम रखे होने के चलते देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में लिया और फैक्ट्री आग का गोला बनकर धधकने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग से माल ही नहीं मशीने भी जल गईं। लाखों का नुकसान हो गया।
तेल होने से धधक उठी आग
पनकी साइड नंबर-3 में फ्रेंन जी फूड्स प्रोडक्ट्स नाम से सुनील मनवानी की फैक्ट्री है। सुनील ने बताया ट्यूजडे भोर में सिक्योरिटी गार्ड ने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में ऑयल और नमकीन रखी हुई थी। इसके चलते आग धधक उठी। सूचना पर पनकी और फजलगंज से आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और सीएफओ दीपक शर्मा भी पहुंचे।
पहले बाहर से फिर अंदर से की गई कवर
सबसे पहले तो पड़ोसी फैक्ट्रियों तक आग न फैले इसके लिए बाहर से फैक्ट्री को कवर किया गया। इसके बाद भीतर से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। फैक्ट्री मालिक और उसके परिवार को पुलिस और फायर के अफसरों ने किसी तरह संभाला। बार बार मालिक सुनील भीतर जाकर आग बुझाने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन उन्हें किसी तरह रोका गया।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि पनकी साइड नंबर पांच की नमकीन फैक्ट्री में आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। जांच के दौरान फैक्ट्री में अग्निशमन के मानक भी पूरे नहीं मिले हैं। फिलहाल जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पाने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। इसके साथ ही पड़ोस की फैक्ट्रियों में आग फैलने से रोका गया।
पराली की चिंगारी स्कूल तक पहुंची
नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के पड़ोस में कुछ दिन पहले ही गेहूं काटा गया था। खेत में पराली पड़ी थी। जिसमें ट्यूजडे सुबह आग लग गई। चिन्गारी उठी और पास के निजी स्कूल की छत पर पहुंच गई, जिससे छत तो जल ही गई। साथ ही स्कूल की फ्लैक्सी भी जल गई। आग और बढ़ती इससे पहले ही स्कूल मैनेजमेंट ने प्रयास कर आसपड़ोस के लोगों से पानी का इंतजाम कर आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद भी सुलग रही थी लिहाजा आस पास वालों से पानी मांगकर आग पूरी तरह से बुझाई गई।