चमनगंज थाना क्षेत्र में देर रात हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से हडक़ंप मच गया. दुकान में आग लगने के बाद ऊपर के फ्लोर में रह रहे लोग फंस गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

कानपुर(ब्यूरो)। चमनगंज थाना क्षेत्र में देर रात हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से हडक़ंप मच गया। दुकान में आग लगने के बाद ऊपर के फ्लोर में रह रहे लोग फंस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इलाकाई लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है।

रात 1.45 बजे मिली सूचना
शनिवार रात 1.45 बजे मिनी कंट्रोल रूम में रूपम चौराहे के पास हार्डवेयर की दुकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। दुकान में आग भयानक तरीके से धधक रही थी। इलाके के लोग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आग विकराल होते हुए फैलती जा रही थी। घनी बस्ती में बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान बनी हुई थी, जिसकी वजह से ऊपर रहे लोग भी नीचे नहीं उतर सके। फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

तीन स्टेशनों से पहुंची गाडि़यां
स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर की फ्लोर पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद कर्नलगंज, अनवरगंज और फजलगंज फायर स्टेशन की गाडिय़ां पहुंच गई थीं। तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हार्डवेयर की दुकान में रखा हुआ सामान जलने से काफी नुकसान हुआ है।

Posted By: Inextlive