बांग्लादेशी को भारतीय नागरिकता दिलाने के मामले में भी सपा विधायक इरफान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैैं. बांग्लादेशी की पहचान को तस्दीक करने में पुलिस ने डॉ. रिजवान से बरामद सपा विधायक इरफान का लेटर हेड फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट आ गई है रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट व आधारकार्ड फार्म में लगे लेटरहेड पर मिले दस्तखत इरफान के दस्तखत से मैच हो रहे हैैं. हालांकि जेल में बंद सपा विधायक ने इस लेटरहेड को अपना मानने से इनकार किया था और दस्तखत फर्जी होने की बात कही थी. इस बात से पूरी तरह से मना कर दिया था कि ये तस्दीक पत्र उन्होंने बनाया है. पुलिस ने जांच में पाया कि इरफान पूरी तरह से गलत बोल रहे हैैं. इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि इरफान और बांग्लादेशी डॉ. रिजवान एक दूसरे को भलीभाांति जानते हैैं. इरफान की पुरानी कॉल डिटेल में भी इस बात की जानकारी मिली है. साथ ही लगभग एक साल पुरानी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली है जिसमें दोनों साथ-साथ है.

कानपुर(ब्यूरो) जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले का खुलासा होने पर सपा विधायक इरफान के खिलाफ 419/420/467/468/ 471/120 बी आईपीसी व धारा 14 विदेशी विषयक अधिनियम 1946 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि विधायक इरफान सोलंकी ने एक विदेशी नागरिक को भारत में प्रश्रय देने व यह जानते हुए कि वह विदेशी है। उसे भारतीय नागरिक होने के सर्वोच्च एवं सर्वमान्य प्रमाण पत्र आधार कार्ड दिलवाने हेतु भारतीय मूल का सत्यापित करते हुए स्थानीय और भारतीय होने का प्रमाण पत्र दिया था।

मामले में अब तक हुई गिरफ्तारी
1.रिजवान मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद , उम्र 53 वर्ष वास्तविक निवासी खुलना बांग्लादेश
2.खालिद माजिद पुत्र अब्दुल माजिद नि0 उपरोक्त उम्र 79 वर्ष
3.हिना खालिद पत्नी रिजवान मोहम्मद नि0 उपरोक्त उम्र 45 वर्ष
4.रुखसार रिजवान पुत्रि रिजवान मोहम्मद नि0 उपरोक्त उम्र 21 वर्ष
5.नाबालिग किशोर पुत्र रिजवान मोहम्मद नि0 उपरोक्त उम्र 17वर्ष
6.नाबालिग किशोर पुत्र रिजवान मोहम्मद नि0 उपरोक्त उम्र 13वर्ष

अब तक हुई बरामदगी-
1.रु 15,96,300/- (भारतीय मुद्रा)
2.$ 1001 (विदेशी मुद्रा)
3.हार, चेन, झुमकी, पीली धातू के टुकड़े व अन्य आभूषण
4.13 पासपोर्ट
5.5 फर्जी आधार कार्ड
6-111 टैबलेट बांगलादेशी डायजापाम
7-फर्जी कूटरचित अभिलेख बैंक पास बुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, चेक बुक

ये रहा अब तक का घटनाक्रम
11 दिसंबर को थाना मूलगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग मेस्टन रोड की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने इस सूचना पर मेस्टन रोड से 4 लोगों को रोक कर पूछताछ की एवं पहचान पत्र मांगे, तो वे अपने आई कार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाए, उन्होने पहचान पत्र अपने निवास स्थान पर होना बताया। उनको साथ में लेकर पुलिस ने जब उनके निवास स्थान पर छानबीन की तो वहां एक व्यक्ति खालिद माजिद पहले से मौजूद था। छानबीन के दौरान उनके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, 14,56,400 रुपये तथा विदेशी मुद्रा बरामद हुये जिनका ब्यौरा वे नहीं दे सके। सभी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे कूटरचित तरीके से दस्तावेज बनाकर भारत में वर्ष 2016 से निवास कर रहे हैं। खालिद माजिद के पास भारतीय नागरिकता है। हिना खालिद पुत्री खालिद माजिद मूल निवासी भारतीय है जिसने रिजवान मो। से शादी की थी, इनके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिला है।

Posted By: Inextlive