इललीगल प्लाटिंग के खेल में 72 के खिलाफ एफआईआर
कानपुर (ब्यूरो)। इललीगल कंस्ट्रक्शन पर केडीए वीसी के सख्त रुख के बाद हकीकत सामने आने लगी है। केडीए की एनफोर्समेंट टीम की मिलीभगत से सिटी में बड़े पैमाने पर न केवल इललीगल कंस्ट्रक्शन का खेल चल रहा है, बल्कि खुलेआम अवैध प्लाटिंग भी की जा रही है। केडीए ऑफिसर्स के सख्त रवैए के बाद एनफोर्समेंट टीम ने थर्सडे को ड्राइव चलाई। सीलिंग के साथ ही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर भी गरजे। यहीं नहीं 39 इललीगल प्लाटिंग को लेकर लगभग 72 डेवलपर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को केडीए की ओर विभिन्न पुलिस थानों में अप्लीकेशन दी गई है।
शासन की भी परवाह नहीं
इललीगल कॉलोनीज को डेवलप होने से रोकने के लिए शासन भी लगातार गाइडलाइंस जारी कर रहा है। पिछले वर्ष 3 जुलाई को एडीश्नल चीफ सेक्रेटरी नितिन रमेश गोकर्ण ने केडीए सहित सभी डेवलपमेंट अथॉरिटीज को इललीगल कॉलोनीज पर अंकुश लगाने का आदेश जारी किया था। लेकिन केडीए की एनफोर्समेंट टीम ने शायद इसकी परवाह नहीं की। सेटिंग-गेटिंग कर इललीगल प्लाटिंग्स को ग्र्रीन सिग्नल देते रहे।
न्यू कानपुर सिटी स्कीम भी नहीं छोड़ी
कल्याणपुर-बिठूर रोड व मैनावती मार्ग के एक साइड केडीए न्यू कानपुर सिटी स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है। यहां मैप पास करने व किसी तरह के कंस्ट्रक्शन पर केडीए ने खुद रोक लगाई हुई है। बावजूद इसके प्रपोज्ड न्यू कानपुर सिटी एरिया में केडीए एनफोर्समेंट टीम की मिलीभगत से प्लाटिंग व कंस्ट्रक्शन हो रहे हैं।
थर्सडे को कमिश्नर पुलिस के साथ केडीए की टीम ने कटरी ख्यौरा,धरमपुर, प्रतापहरी, चिरान के साथ ही हिन्दूपुर, गंगपुर, सिंहपुर कछार आदि में भी कार्रवाई की। केडीए के बुलडोजर गरजे और इललीगल प्लाटिंग ध्वस्त की। इसके साथ ही इन स्थानों पर बने कई कंस्ट्रक्शन भी सील किए हैं। इससे पहले केडीए ऑफिसर जोन एक व 2 में 50 से अधिक इललीगल कंस्ट्रक्शन सील करा चुके हैं। --39 इललीगल प्लाटिंग्स को चिंहित कर कार्रवाई की गई है। इनके डेवलपर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराने को अप्लीकेशन दी गई है.-
- डॉ। रवि प्रताप सिंह, ओएसडी, केडीए
----------
एफआईर दर्ज कराने को दी गई अप्लीकेशन
कटरी ख्यौरा
डेवलपर-- एरिया(लगभग)
बलराम सिंह--3 बीघा
महादेव तेजा----8 बीघा
अनुराग गुप्ता---15 बिस्वा
रामबाबू--3 बीघा
प्रिया गुप्ता--2 बीघा
मुन्नालाल----3.50 बीघा
छेदीलाल यादव--5 बीघा
डॉ.आनन्द व महेश चन्द्र गुप्ता, सोनू यादव आदि-- 2 बीघा
संजय, तुलसी राम आदि--0.5 बीघा
--------
हिन्दूपुर
डेवलपर-- एरिया(लगभग)
हाकिम सिंह आदि - 3 बीघा
विजय लांबा-- 1 बीघा
अवधेश कटियार--0.5 बीघा
मुरारी लाल, श्याम लाल, सोनू यादव--- 2 बीघा
राम किशन, सुमित कुमार, किशोर प्रधान आदि- 3 बीघा
अनिल अग्र्रवाल, देवीचरन आदि-- 1 बीघा
हाकिम सिंह--1.5 बीघा
किशोर निषाद-- 2.5 बीघा(हिन्दूपुर डल्ला रोड)
------
धरमपुर
सुनील कुमार, मृदुल जौहरी, राधेश्याम, सूरजबली शंकर लाल--4 बीघा
पन्नालाल, अदन, पूजा, संटी प्रसाद, सुनील कुमार, आकाश कुमार, चेतन बाजपेई आदि- 5 बीघा
---------
प्रतापपुर हरी
सियाराम, बलराम यादव आदि-- 3 बीघा
श्रीप्रकाश नारायण आदि-2 बीघा
पवन सिंह, कुलदीप सिंह--1 बीघा
हरिमोहन, शम्भूनाथ, हरी व बलराम आदि-- 2 बीघा
-------
चिरान
चांदनी, जे सिंह आदि--0.5 बीघा
राघव--2 बीघा
शम्भू जैन-प्रतापपुर चिरान रोड-- 2 बीघा
--------
सिंहपुर कछार
शिवाकांत शुक्ला- 4 बीघा
हरीकिशन , राम खिलावन, व अशोक कुमार कठेरिया आदि-- 3 बीघा
भवरलाल व अनिल कोठीलाल--3 बीघा
अजय यादव-- 4 बीघा
धर्मेन्द्र पटेल आदि-- 5 बीघा
अजय यादव व भूपेन्द्र भदौरिया--2 बीघा
सोनू यादव-- 2 बीघा
किशोर निषाद-- 5 बीघा
राघवेन्द्र गर्ग-- 6 बीघा
------
कटरी
प्रेमस्वरूप महेश्वरी-- 2 बीघा
संजय आदि--0.5 बीघा
--------
अनिकेत व सुभाष चन्द्र पटेल-- मकड़ीखेड़ा (5 बीघा)
आलोक कटियार, शहजादे लाल हरिशंकर आदि-- गंगपुर(3 बीघा)
(डिटेल केडीए के मुताबिक है)