प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम ने ट्यूजडे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन व पनकी में बन रहे आउटवर्ड साइडिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने काम को तय समय पर खत्म करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कानपुर सेंट्रल पर आने वाले पैसेंजर्स को कोरोना की थर्ड वेव के प्रति अवेयर करने और मास्क न लगाने वालों का चालान करने का आदेश सीआईटी को दिया.


(कानपुर ब्यूरो) कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि डीआरएम मोहित चंद्रा ने स्टेशन पर वीआईपी लाउंज व पे एंड यूज टॉयलेट के निर्माण कार्य को देखा और जल्द पूरा करने का आदेश दिया है। डायरेक्टर ने बताया कि नए वर्ष पर कानपुर स्टेशन पर पैसेंजर्स को वीआईपी लाउंज की सुविधा मिलने लगेगी। निरीक्षण के दौरान एसीएम संतोष त्रिपाठी, सीआईटी वीके तिवारी, एसएस अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive