मंडे को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है. इसके चलते मंडे को सबसे अधिक कैंडीडेट्स के नामिनेशन कराने की संभावना है. कई कैंडीडेट ने जुलूस के साथ नॉमिनेशन कराने की तैयारी की है.

कानपुर(ब्यूरो)। मंडे को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। इसके चलते मंडे को सबसे अधिक कैंडीडेट्स के नामिनेशन कराने की संभावना है। कई कैंडीडेट ने जुलूस के साथ नॉमिनेशन कराने की तैयारी की है। वहीं कई कैंडीडेट दोबारा नामिनेशन सेट दाखिल करेंगे। इसके चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट है और नगर निगम मुख्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। ट्रैफिक डायवर्जन पहले से ही लागू है।

पार्षद प्रत्याशियों की लाइन
संडे को भी नॉमिनेशन कराने वाले की लाइन लगी रही। पिछले 6 दिनों के मुकाबले संडे को अधिक संख्या में नामांकन हुए। नगर निगम समेत पांचों निकायों में कुल 330 प्रत्याशियों ने नामिनेशन कराया। इनमें सबसे ज्यादा पार्षद प्रत्याशी रहे। इनकी संख्या 261 रही। वहीं चार महापौर प्रत्याशियों ने भी नामांकन कराया। इनमें बीएसपी से अर्चना निषाद, जन अधिकार पार्टी की बीना देवी, निर्दलीय प्रत्याशी देवकी रानी तथा बीना शामिल रही।

फार्म भी ले गए दावेदार
संडे को नगर निगम प्रमिला सभागार में महापौर पद के लिए नामिनेशन फॉर्म के 12 सेट खरीदे गए। वहीं पार्षद पद के लिए 151 नामिनेशन फॉर्म खरीदे गए। वहीं नगर पंचायत बिठूर अध्यक्ष पद के 4 और सदस्य पद के लिए 2 नामिनेशन सेट की बिक्री हुई।
---
इन निकायों का हाल
पद--फार्म बिके--नामांकन
महापौर--12--- 04
पार्षद--151----261
-----------
नगर पालिका बिल्हौर
पद--फार्म बिके--नामांकन
अध्यक्ष--04--- 03
सदस्य--09----06
------------
नगर पालिका घाटमपुर
पद--फार्म बिके--नामांकन
अध्यक्ष--01--- 05
सदस्य--07----17
----------------
नगर पंचायत शिवराजपुर
पद--फार्म बिके--नामांकन
अध्यक्ष--07--- 09
सदस्य--03----14
------------
बिठूर नगर पंचायत
पद--फार्म बिके--नामांकन
अध्यक्ष--04--- 01
सदस्य--02----10

-----
संडे को इन्होंने कराया नामांकन
नगर निगम कानपुर(महापौर)
अर्चना निषाद(बीएसपी), बीना देवी(जन अधिकार पार्टी), रानी(निर्दलीय) व देवकी कुशवाहा(निर्दलीय)
----
नगर पालिका परिषद बिल्हौर(अध्यक्ष)
वरूणा(कांग्र्रेस), अनवर हसन(निर्दलीय), अमित कुमार(निर्दलीय)
---
नगर पालिका परिषद घाटमपुर( अध्यक्ष)
शकुंतला(बीएसपी), गजाला तबस्सुम(एआईएमआईएम), सुधा (निर्दलीय), निशा (निर्दलीय) व एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी सुधा

नगर पंचायत घाटमपुर (अध्यक्ष)
रंजना (एसपी), शिखा सिंह(नि.), ज्योति(नि.), अंजुम(नि.), सपना(नि.), शालिनी(नि.), मंजू(नि.), शहाना बेगम(नि.) व अनीता(नि.)
---
नगर पंचायत बिठूर (अध्यक्ष)
शिवप्रसाद (निर्दलीय)

Posted By: Inextlive