अपने और अपनों के बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल करीब छह महीने से बर्थ सर्टिफिकेट को परमीशन न देने के चलते नगर निगम ऑफिस में फाइलों का अंबार लगा है. लोगों को आस है कि सर्टिफिकेट मिलेगा तो रुके कामों को पूरा किया जा सकेगा. वैसे तो बर्थ सर्टिफिकेट बनने का 30 से 35 दिनों तक नियम है लेकिन लोगों को छह महीने बाद भी सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहे हैं.

कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम के इम्प्लाइज के मुताबिक, बर्थ सर्टिफिकेट के ऑफिस में तकरीबन एक हजार से अधिक फाइलें पड़ी हंै, जून जुलाई से लेकर अब तक इन फाइलों को परमीशन नहीं दी गई है। जिस कारण फाइलों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऑफिसर्स के मुताबिक, पिछले पांच महीने में तीन से चार बार एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला हो चुका है। जिस कारण लगातार फाइलों की संख्या बढ़ती चली जा रही है।

मेयर ने भी लिखा पत्र
बताया गया कि बीच बीच में कुछ फाइलों को निकाला तो गया है, लेकिन अधिकतर फाइलों का अंबार लगा है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है बर्थ सर्टिफिकेट की परमीशन न मिलने पर मेयर ने करीब तीन महीने पहले पत्र लिखा था। हालांकि बाद में एडिशनल सिटी मजिस्टे्रट का तबादला हो गया था।

Posted By: Inextlive