नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

कानपुर (ब्यूरो)। नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

शंकराचार्य नगर में गोदाम
पूरा मामला नौबस्ता अंतर्गत शंकराचार्य नगर का है। मंगलवार रात करीब 1:30 बजे मकान में बने ओम नम: शिवाय ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में आग लग गई। मालिक के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि गोदाम के दरवाजे से लेकर खिड़कियों से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दे रही थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

शॉर्ट सर्किट से लगी
सूचना पर दमकल की गाडिय़ां फजलगंज, मीरपुर, किदवई नगर और जाजमऊ फायर स्टेशन से पहुंचीं। गाडिय़ों ने आग पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। मौके पर सीएफओ दीपक शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई। गोदाम मालिक ने बताया कि आग से गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Posted By: Inextlive