सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से प्रोफेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को अब इंडस्ट्री का ज्ञान इंडस्ट्री के एक्सपर्ट की ओर से दिया जाएगा. इस काम के लिए सीएसजेएमयू के डिपार्टमेंट्स में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस का अप्वाइंटमेंट होगा.

कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से प्रोफेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को अब इंडस्ट्री का ज्ञान इंडस्ट्री के एक्सपर्ट की ओर से दिया जाएगा। इस काम के लिए सीएसजेएमयू के डिपार्टमेंट्स में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस का अप्वाइंटमेंट होगा। यह प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस फील्ड के एक्सपर्ट होंगे जो कि अपने सेक्टर में लंबा समय दे चुके हैं और इस बात को अच्छी तरह से समझते हैैं कि फ्यूचर में इंडस्ट्री की डिमांड क्या होगी।

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस क्लास में आकर स्टूडेंट्स को उनकी फील्ड में चल रहे सेनेरियो और प्रैक्टिकल के बारे में बताएंगे। कुल मिलाकर स्टूडेंट्स को अब किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज देने की कोशिश है। प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के प्रस्ताव को बीते दिनों सीएसजेएमयू में हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में सहमति मिल गई है। बताते चलें कि प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस की भर्ती के लिए यूजीसी की ओर से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।

पीएचडी और नेट की बाध्यता नहीं

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस बनने के लिए पीएचडी अवार्ड होने या नेट पास करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपके पास संबंधित फील्ड में एजुकेशन होने के साथ साथ फील्ड का अनुभव होना कंपलसरी है। फील्ड में जितना बेहतर अनुभव और नॉलेज होगी, सिलेक्शन की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। हालांकि अगर आपके पास नेट या पीएचडी की डिग्री भी है तो भर्ती में आपकी दावेदारी मजबूत हो जाएगी।

वीसी की अध्यक्षता में कमेटी

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस को भर्ती करने के लिए एक कमेटी का निर्धारण किया गया है। कमेटी में वीसी अध्यक्ष हैं। इनके अलावा प्रोवीसी, रजिस्ट्रार, डीन एकेडमिक्स, संबंधित विषय के एक या दो स्पेशलिस्ट और डिपार्टमेंट के डायरेक्टर या एचओडी को शामिल किया गया है। कमेटी ही प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के सिलेक्शन के प्रोसेस को पूरा करेगी। बताते चलें कि भर्ती को कांट्रेक्ट बेस पर किया जा सकता है।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

इस पोस्ट में अप्वाइंटमेंट के लिए डिपार्टमेंट्स अपनी डिमांड बताएंगे। उसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। विज्ञापन के बाद इच्छुक कैंडीडेट्स को अप्लाई करना होगा। यूनिवर्सिटी और यूजीसी की गाइडलाइन के हिसाब के भर्ती की जाएगी।

बॉक्स

कौन हो सकते हैं प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस

इस पोस्ट में फील्ड के एक्सपर्ट को भर्ती किया जाना है। ऐसे में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में इंजीनियर, मैनेजमेंट में किसी कंपनी के टॉप लेवल ऑफिसर, सोशल वर्क में एनजीओ संचालक, जर्नलिज्म में सीनियर जर्नलिस्ट, हेल्थ साइंस में डॉक्टर, नर्सिंग में पैरामेडिकल स्टाफ, लॉ में एडवोकेट और होटल मैनेजमेंट में होटल के मैनेजर आदि को भर्ती किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सभी प्रोफेशनल कोर्स वाले कोर्स में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस को भर्ती किया जाएगा।

कोट

सीएसजेएमयू में फील्ड के एक्सपट्र्स को प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पोस्ट पर भर्ती किया जाएगा। डिपार्टमेंट्स की ओर से डिमांड के बाद भर्ती प्रोसेस शुरू होगा। एकेडमिक काउंसिल में सहमति मिल गई है। वीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी हो गया है।

प्रो। बृष्टि मित्रा, डीन एकेडमिक्स सीएसजेएमयू

Posted By: Inextlive