हैलट में बनेगा फीवर वार्ड, इन बीमारियों का किया जाएगा इलाज
कानपुर(ब्यूरो)। हैलट हॉस्पिटल के वार्ड 10 में डेंगू, चिकनगुनिया आदि संचारी रोग के पेशेंट्स का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड आठ के 10 बेड भी संचारी रोग के पेशेंट्स के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे। बेड पर मच्छरदानी लगाकर उन्हें फीवर वार्ड बनाया गया है। यह डिसीजन जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल की अध्यक्षता में हुई एचओडीज की मीटिंग में हुआ। इसमें पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी शामिल हुए।बड़ी संख्या में आते हैं पेशेंट जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल संजय काला ने बताया कि सिटी ही नहीं आसपास डिस्ट्रिक्ट से भी बड़ी संख्या में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के पेशेंट इलाज के लिए आते हैं। पेशेंट्स के बेहतर इलाज करने के लिए मेडिसिन, जांच और किट की उपलब्धता की योजना बनाई गई। उन्होने हैलट अस्पताल के सभी वार्ड में नियमित सफाई,और कीटनाशक के छिडक़ाव करने के लिए कहा।