विंबलडन से फ़ेडरर की छुट्टी
फ़्रांस के जो विल्फ़्रेड सोंगा ने उन्हें पाँच सेटों के मैच में 3-6, 6-7, 6-4, 6-4 और 6-4 से हरा दिया। इस तरह सातवीं बार विंबलडन का ख़िताब जीतने का फ़ेडरर का सपना टूट गया है। पिछले साल भी फ़ेडरर क्वार्टर फ़ाइनल में हार गए थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि पहले दो सेट जीतने के बावजूद फ़ेडरर ग्रैंड स्लैम का कोई मैच हार गए हो।
ख़ुशी
फ़ेडरर को हराने के बाद सोंगा की ख़ुशी छिपाए नहीं छिप रही थी। उन्होंने कहा, "टेनिस के वे सबसे बड़े चैम्पियन हैं। उन्होंने काफ़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैं। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्हें हराकर मैं काफ़ी ख़ुश हूँ."
पहले सेट में आसानी से जीत हासिल करने के बाद दूसरा सेट टाई ब्रेकर में ज़रूर गया लेकिन फ़ेडरर दबाव में नहीं दिखे और दूसरा सेट भी जीत लिया।
लेकिन उन्हें क्या पता था कि आगे उनके लिए मुश्किलों का पहाड़ है।
सोंगा ने तीसरे और चौथे सेट में उनकी सर्विस ब्रेक करते हुए सेट जीत लिया। पाँचवें और निर्णायक सेट में फ़ेडरर पर काफ़ी दबाव था और शुरू में ही उनकी सर्विस ब्रेक हो गई। इसके बाद फ़ेडरर कुछ नहीं कर पाए और सोंगा ने अपनी शैली में जीत हासिल कर ली।
अब शुक्रवार को सेमी फ़ाइनल में सोंगा का मुक़ाबला नोवाक जोकोविच से होगा।