बदनामी का सताने लगा डर, नगर निगम में टैक्स जमा करने के लिए लगने लगी लाइन
कानपुर(ब्यूरो)। नाम और इज्जत बनाने में सालों लग जाते हैं। ऐसे में बदनामी का भय सबसे बड़ा होता है। नगर निगम ने भी इसी भय को ट्रंप कार्ड की तरह यूज किया। हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों लिस्ट बनवाकर चौराहे पर लगाने की ट्रिक काम कर गई। नगर निगम में टैक्स जमा करने के लिए बकायेदारों की लाइन लग गई है। जोन दो में टॉप टेन बकायेदारों का नाम व पता सार्वजनिक होने और रोड पर उनकी होल्डिंग लगने से हडक़ंप मच गया। मंडे को नगर निगम ऑफिस में कई बड़े बकायेदार पहुंचे और टैक्स जमा करने के लिए अफसरों के पास गिड़गिड़ाते नजर आए।
चेक लेकर पहुंचे बकायेदार
नगर निगम ने जोन दो के टॉप टेन बकायेदारों की लिस्ट होल्डिंग के जरिए पब्लिश की है। जिसके बाद अन्य जोन के बड़े बकायेदार मंडे को नगर निगम मुख्यालय में अफसरों के चक्कर काट रहे है। सिटी के एक बड़े संस्थान का करीब 39 लाख रुपये प्रापर्टी टैक्स बकाया है। मंडे को संस्थान की तरफ से कर्मचारी जोनल ऑफिस में दस लाख की चेक लेकर पहुंचे। जहां जोनल अफसर ने पूरा भुगतान करने की बात कहकर लौटा दिया। जिसके बाद वह अफसरों के पास पहुंच कर दस लाख रुपये जमा करने के साथ बाकी रकम को दिसंबर तक जमा करने की अपील करते रहे।
नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स के बड़े बकायेदारों के साथ छोटे बकायेदारों में भी हडक़ंप मच गया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर &डिफॉल्टर्स की लिस्ट में है नाम तो अपने एरिया में होंगे बदनाम&य पब्लिश के बाद छोटे बकायेदार भी प्रापर्टी टैक्स जमा करने के लिए जोनल व नगर निगम के अफसरों से संपर्क कर रहे हैं। इससे पहले नगर निगम उन्हें लगातार नोटिस दे रहा था, दो से तीन साल तक समय बीतने और कुर्की नोटिस के बाद भी बकायेदारों टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे थे।