एटीएस के हत्थे चढ़े आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला से मिलने के लिए उसके पिता जफरूल इस्लाम लखनऊ के अनौरा में स्थित एटीएस कार्यालय तक पहुंच गए. वहां से लौटे मुदर्रिस शिक्षक जफरुल ने बताया कि सैफुल्ला के पास एक ही जोड़ी कुर्ता पैजामा था. इसलिए गुरुवार को उसे कपड़ा देने लखनऊ गए थे. लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर एटीएस अधिकारियों ने मिलाने से मना कर दिया.


कानपुर (ब्यूरो) एटीएस इस समय आतंकी सैफुल्ला को 12 दिनों के लिए रिमांड में लेकर उसके गुर्गों के बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। सैयदवाड़ा मोहल्ले में मदरसा इस्लामिया बिङ्क्षल्डग में 300 रुपये प्रतिमाह किराए में रह रहे मदरसे में शिक्षक पिता ने बताया कि चार बेटों में मझले नंबर के बेटे सैफुल्ला को आलिम की पढ़ाई के बाद मदरसे का शिक्षक बनाना चाहते थे। लेकिन पढ़ाई में मन न लगाकर वह इधर उधर ही घूमा करता था। पुलिस जो भी सहयोग मांगेगी, जांच में पूरी मदद करेंगे। उसके अन्य बेटे पुणे महाराष्ट्र, मुंबई व गुजरात के भरूच शहर में है।

Posted By: Inextlive