अंगीठी सुलगाकर सोए थे, पिता और दुधमुहीं बच्ची की मौत
-बिधनू के गोपाल नगर का मामला, धुएं में दम घुटने से चली गई दो लोगों की जान, मां और दो बच्चों की हालत गंभीर
KANPUR : बिधनू के गोपाल नगर में सुलगती अंगीठी ने पिता और पांच दिन की बेटी की जान ले ली। वहीं मां और दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गया था। उसके धुएं से सभी की हालत गंभीर हो गई। सुबह पड़ोसी उनके घर गए तो सभी बेसुध हालत में पड़े थे। पुलिस इलाकाई लोगों की मदद से सभी को हैलट ले गई। जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। बिना अंगीठी बुझाए सो गएबिधनू के गोपाल नगर में उमेश कुमार के मकान में गोपाल दुबे (45) परिवार के साथ किराये पर रहते थे। गोपाल के परिवार में पत्नी प्रीति, 12 साल का बेटा अक्षर, पांच साल की बेटी पलक और पांच दिन की बेटी थी। ट्यूजडे रात कड़ाके की ठंड होने पर गोपाल और उनका परिवार अंगीठी जलाकर ताप रहा था। वे बिना अंगीठी बुझाए सो गए। अंगीठी के सुलगने से कमरा तो गर्म हो गया, लेकिन कमरे में धुआं भर गया। जिससे दम घुटने से सभी बेसुध हो गए। सुबह जब उनके कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी उनके कमरे पर गए। गेट में अंदर से कुंडी न लगे होने की वजह पड़ोसी अंदर चला गया। वहां पर सभी को बेसुध हालत में देखकर उसके होश उड़ गए। गोपाल और उनकी दस साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, प्रीति और उनके दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।