नगर निगम सहित कानपुर नगर के पांच निकायों को लेकर थर्सडे को सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. पांचों निकायों को मिलाकर टोटल 1168 कैंडीडेट चुनाव मैदान में हैं. वहीं पांचों नगर निकाय में वोटर्स की संख्या 22.87 लाख है. महापौर व पार्षदों के लिए ईवीएम के जरिए वोटिंग होगी जबकि अन्य चार निकायों में बैलेट पेपर यूज होंगे. वोटिंग के लिए टोटल 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग कराने के लिए थर्सडे को गल्लामंडी नौबस्ता से पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई जो शाम को अपने-अपने पोलिंग सेंटर्स पर पहुंच गई और पोलिंग कराने के आवश्यक तैयारियों में जुट गई.

कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम, नगर पंचायत बिठूर व शिवराजपुर और नगर पालिका परिषद बिल्हौर व घाटमपुर में वोटिंग के लिए 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग कराने के लिए रिजर्व सहित 10008 इम्प्लाई लगाए गए हैं। इन इम्प्लाइज ईवीएम, बैलेट बॉक्स व अन्य आवश्यक चुनाव सामाग्र्री लेने के लिए वेडनेसडे सुबह 8 बजे गल्लामंडी नौबस्ता बुलाया गया था। पोलिंग इम्प्लाई सुबह से ही पहुंचने लगे। इनमें खासी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, जिनमें से कई अपने फैमिली मेंबर्स के साथ पहुंची थीं। हालांकि उन्हें हमीरपुर रोड पर नौबस्ता बम्बा, आवास विकास मोड़, गल्लामंडी आदि के सामने ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा।

भटकते रहे इम्प्लाई
नगर निगम में वोटिंग के लिए ईवीएम व अन्य चुनाव सामाग्र्री बांटने के लिए गल्लामंडी के विशाल एरिया में चार बनाए गए थे। जो कि वार्ड व बूथ वाइज थे। बावजूद इसके गल्लामंडी में चुनाव सामाग्र्री के लिए भटकते रहे। इसके साथ ही एक पोलिंग पार्टी के पांचों साथी एक-दूसरे के लिए परेशान रहे। इसी तरह नगर पंचायत व नगर पालिका परिषदों की अलग-व्यवस्था की गई थी।

गर्मी व प्यास से रहे परेशान
चुनाव सामाग्र्री व अपने टीम मेंबर्स के लिए परेशान इम्प्लाइज की दिक्कतें तेज धूप व प्यास ने और बढ़ा दी। वह छायादार स्थानों को तलाशते रहे। सडक़, फुटपाथ, पेड़ किनारे जहां जगह मिली अपने साथियों के साथ जम गए। इससे कुछ राहत मिली। वहीं बैठकर मिली चुनाव सामाग्र्री का लिस्ट से मिलान किया। हालांकि गर्मी की वजह थोड़ी-थोड़ी देर में प्यास लगती, जिससे जिससे घर से बोतल आदि में लाए पीने का पानी भी खत्म हो गया। फिर उन्हें पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा। हॉल नम्बर 4 के बाहर लगे हैंडपम्प में खराबी की वजह से कुछ ही मिनटों में पानी आना खत्म हो जाता है। वहीं हाल नम्बर एक से पहले लगे हैंडपम्प से बालू आती रही। इससे लोग गल्ला मंडी लगी दुकानों से पाउच व बोतल बन्द पानी खरीदने को मजबूर रहे।

धूप में खड़ी बसों से किनारा
पोलिंग पार्टीज के लिए बसों की व्यवस्था रेसकोर्स मैदान में की गई थी। जहां तक ले जाने के लिए गल्लामंडी के अन्दर शटल बसें लगाई गई थी। धूप में लगातार घंटों खड़ी ये बसें भी तप सी रही थीं, जिसकी वजह से पोलिंग पार्टीज ने चलने से पहले तक बाहर खड़े रहने में भलाई समझी।


टोटल वोटर--2287691
मेल वोटर-- 1221309
फीमेल वोटर-- 1066382

महापौर पद के लिए प्रत्याशी--13
110 वार्डो के लिए पार्षद प्रत्याशी--851
न.पा.परिषद व न.पंचायत अध्यक्ष के लिए--51
न.पा.परिषद व न। पंचायत सदस्य के लिए-- 253

टोटल पोलिंग बूथ-- 1834
नगर निगम एरिया में-- 1752
न.पा.परिषद, पंचायत एरिया में--82
रिजर्व सहित पोलिंग इम्प्लाई--10008

Posted By: Inextlive