31 तक केवाईसी नहीं किया तो ब्लॉक हो जाएगा फास्टैग
कानपुर (ब्यूरो)। अगर 31 जनवरी तक फास्टैग का केवाईसी अपडेट नहीं किया तो ऐसे सभी फास्टैग डिएक्टिवेट कर दिये जाऐंगे। यानी आपकी कार में लगा फास्टैग किसी भी काम का नहीं रहेगा। इसके बाद अगर आप किसी टोल प्लाजा को क्रॉस करते हैं तो आपको दोगुना टैक्स देना होगा। सिटी से हर दिन लाखों की संख्या में कानपुर लखनऊ आने जाने वालों की संख्या है। कानपुर के बार्डर एरिया से बाहर निकलने के अलग अलग चार टोल प्लाजा है। जहां व्हीकल ओनर्स को टोल पे करना पड़ता है। इसमें नवाबगंज में टोल पे करना होता है। इसके अलावा घाटमपुर व कानपुर देहात में टोल और फतेहपुर रोड स्थित टोल पर पे करना होता है।
क्या है समस्या और क्यों लिया ये फैसला
कार खरीदते समय अब सभी कारों के साथ फास्टैग मिलता है, जो बैंक लगाकर देते हैं। इसके बाद बहुत से लोग टोल पर लोग टोल प्लाजा या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दूसरा फास्टैग खरीदकर कार पर लगवा लेते हैं। कई लोग एक कार के लिए एक से अधिक फास्टैग का यूज़ करते हैं। इसलिए सलाह दी है लेटेस्ट फास्टैग का केवाईसी कराएं। इसके बाद आपकी कार में पहले इस्तेमाल हो चुके फास्टैग खुद-ब-खुद डिएक्टीवेट हो जाएंगे।
एक चक्कर के 95 रुपये
पहले कानपुर से लखनऊ जाने के लिए 90 रुपये और लौटने में 40 रुपये देने होते हैं, लेकिन अब आप जाते समय 95 रुपये और आते समय 45 रुपये देने होंगे। जबकि प्रयागराज जाने में दो टोल पड़ते हैं जिनमें एक टोल में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दूसरे टोल में 30 रुपये का इजाफा हुआ है।