नवरात्र पर ट्रेनों में मिलेगा व्रत वाला खाना, हल्का खाने का मन हो तो मंगाए रोस्टेड मखाना
कानपुर (ब्यूरो)। नवरात्र में अगर आप भी फास्ट रहते हैं और आपको किसी मीटिंग व जरूरी काम से ट्रेन में जर्नी करना पड़ रही है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ट्रेन में जर्नी के दौरान आईआरसीटीसी आपको फास्ट में खाने वाले प्रोडक्ट मुहैया कराएगा। इसके अलावा ऑन बोर्ड जैन थाली भी मुहैया कराएगा। जोकि सात्विक भोजन होता है। आईआरसीटीसी ने यह सुविधा नवरात्र में व्रत रखने वाले अपने पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए शुरू की है।
रोस्टेड मखाने से लेकर ड्राइफूड लस्सी
आईआरसीटीसी के सेंट्रल स्टेशन इंचार्ज वरुण गोयल ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर फास्ट रखने वाले पैसेंजर्स ई-कैटरिंग सर्विस के माध्यम से रोस्टेड मखाने से लेकर ड्राइफूड लस्सी तक का ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा फ्रूट चाट का भी ऑप्शन पैसेंजर्स को मिलेगा। ई-कैटरिंग का ऑप्शन यूज कर खाना ऑर्डर करने वाले पैसेंजर को अपनी ट्रेन व पीएसआर नंबर शेयर करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। उनकी ट्रेन कानपुर में आते ही उनका ऑडर किया गया प्रोडक्ट उनकी बर्थ में पहुंचा दिया जाता है।
बिना लहसुन प्याज वाली जैन थाली
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि नवरात्रि व सावन समेत अन्य विशेष दिनों में तेजस, वंदेभारत, शताब्दी व राजधानी जैसी वीआईपी ट्रेनों में ऑडर के अतिरिक्त जैन थाली बेस किसन से चढ़ाई जाती है। जिससे ऑन बोर्ड जैन थाली डिमांड करने वाले पैसेंजर्स को भी जैन थाली मुहैया कराया जा सके। जिसमें लहसुन व प्याज का यूज नहीं होता है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में हर वीआईपी ट्रेन में पैसेंजर्स को ऑन बोर्ड किफायती दामों में जैन थाली मुहैया होगी।