जमीनी विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या
कानपुर (ब्यूरो) धरमंगदपुर गांव निवासी 50 साल के चंद्रिका सिंह अपनी पत्नी रेखा व गोद लिए भाई सुखबीर के बेटे अजय के साथ खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। चंद्रिका सिंह की परिवार के ही हृदयेश से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। रंजिश को लेकर मंगलवार शाम हृदेश गाली गलौज करने लगा। चंद्रिका के विरोध करने पर हृदेश घर से बल्लम ले आया और बल्लम के पिछले हिस्से से चंद्रिका को पीटना शुरू कर दिया। जिससे चंद्रिका गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर जब भतीजा मोनू बचाने दौड़ा तो उसका भी सिर फोड़ दिया।
हैलट में उपचार के दौरान हुई मौत
घायल अवस्था में परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद चंद्रिका को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई। सचेंडी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें चंद्रिका सिंह की मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।